चंबा में फूंका पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला

By: Feb 29th, 2024 12:10 am

संदेश खाली की दिल दहलाने वाली घटना के विरोध में कालेज परिसर में एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने जमकर की नारेबाजी

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की चंबा इकाई ने बुधवार को पश्चिम बंगाल में संदेश खाली की दिल दहलाने वाली घटना के विरोध में कालेज परिसर में प्रदर्शन किया। इस दौरान परिषद के कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करने के साथ ही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला भी फूंका। इस विरोध प्रदर्शन की अगवाई परिषद की चंबा इकाई के अध्यक्ष भवानी ठाकुर ने की।

उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद और रविंद्र नाथ टैगोर जैसी विभूतियों की जन्म भूमि पश्चिम बंगाल में आज महिलाओं के साथ जघंन्य अपराध व कुकृत्य हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की संदेश खाली में महिलाओं के साथ अमानवीय अत्याचार की घटना बेहद दहलाने वाली है। उन्होंने कहा कि मातृ शक्ति के नाम पर शासन करने वाली ममता बनर्जी सरकार द्वारा इस घटना के आरोपी शेख शाहजहां और शिबू हजारा पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। इससे पश्चिम बंगाल के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं के साथ अमानवीय घटना की परिषद कड़े शब्दों में निंदा करती है। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के जरिए महिलाओं के सम्मान और न्याय की गुहार लगाई गई है। इस विरोध प्रदर्शन में ललित, गणेश, मुकेश, पल्लवी, डिंपल व आदित्य आदि ने हिस्सा लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App