डीसी-एसपी के सम्मान में विदाई समारोह

By: Feb 3rd, 2024 12:17 am

प्रेस क्लब ऊना ने स्थानांतरित हुए दोनों अधिकारियों की उपल्बिधयों को किया याद

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
प्रेस क्लब ऊना ने हाल ही में ऊना से स्थानांतरित हुए उपायुक्त एवं जिला पुलिस अधीक्षक के सम्मान में शुक्रवार को माया होटल ऊना में विदाई समारोह का आयोजन किया। इसमें जिला में तीन वर्ष से अधिक कार्यकाल तक उपायुक्त के रूप में सेवाएं देने के उपरांत निदेशक ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज के पद पर स्थानांतरित हुए राघव शर्मा व करीब साढ़े तीन वर्ष तक जिला पुलिस अधीक्षक के रूप में सेवाएं देने के उपरांत एसपी एसडीआरएफ शिमला के पद पर स्थानांतरित हुए अर्जित सेन ठाकुर को विदाई दी गई। वहीं, दोनों अधिकारियों के ऊना में लंबे व सफल कार्यकाल की उपलब्धियों को भी याद किया गया। समारोह में प्रेस क्लब के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा ,मुख्य सलाहकार राजेश शर्मा, संरक्षक सरोज मोदगिल व अन्य पदाधिकारियों ने निर्वतमान उपायुक्त राघव शर्मा व जिला पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर को शाल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। प्रेस क्लब प्रधान सुरेंद्र शर्मा ने कहा कि उपायुक्त के रूप में राघव शर्मा का ऊना में शानदार कार्यकाल रहा है।

इस दौरान राघव शर्मा ने ऊना में पीजीआई सेटेलाइट सेंटर व बल्क ड्रग पार्क जैसे बड़े प्रोजेक्टों को धरातल पर उतारने का ठोस कार्य किया, वहीं उन्होंने उत्तरी भारत के प्रसिद्व धार्मिक स्थल माता चिंतपूर्णी मंदिर में भी व्यवस्थाओं को नए आयाम दिए। राघव शर्मा ने आम जनता के साथ भी सीधा संपर्क साधा तथा अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को लाभान्वित करने के लिए जुटे रहे। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार जिला पुलिस अधीक्षक के रूप में कार्य करते हुए अर्जित सेन ठाकुर ने जिला में बेहतरीन सेवाएं दी। उन्होंने नशे पर जीरो टोलरेंस की नीति को प्रभावी ढंग से लागू किया। जबकि कोरोनाकाल के कठिन दौर में प्रभावी ढंग से लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य किया। प्रेस क्लब के मुख्य सलाहकार राजेश शर्मा ने दोनो अधिकारियों के ऊना में कार्यकाल को यादगार बताते हुए सराहना की। प्रेस क्लब महासचिव जतिंद्र कंवर ने दोनों अधिकारियों को भविष्य के दायित्व के लिए शुभकामनाएं दी, वहीं प्रेस को अपने कार्यकाल में दिए सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने प्रेस क्लब ऊना के भवन निर्माण मेंं राघव शर्मा के सहयोग के लिए भी उनका विशेष आभार जताया। निर्वतमान उपायुक्त राघव शर्मा ने ऊना में अपने कार्यकाल को अभूतपूर्व करार दिया। एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि बार्डर जिला होने के कारण ऊना में काम करना सदैव चुनौतीपूर्ण रहा है, लेकिन सबके सहयोग से वह ऊना में साढ़े तीन वर्ष तक सफलता से कार्य कर पाए। ऊना में नशे के विरूद अभियान में लोगों का सहयोग मिला,वहीं अपराध पर नियंत्रण, ट्रैफिक मैनेजमेंट तथा अन्य मसलों में भी लोगों का भरपूर सहयोग मिला। एसडीआरएफ में एसपी के रूप मेंं भी वह पुरे प्रदेश में कार्य करेंगे तथा कोरोना जैसी महामारी व प्रदेश में बाढ़ की विभिषिका जैसी आपदाओं से निपटने के लिए प्रभावी तंत्र बनाने का प्रयास करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App