डंगोह खास में यति नरसिंहानंद के स्वागत में पुष्पवर्षा

By: Feb 28th, 2024 12:18 am

श्री मदभागवत कथा आज से पांच मार्च तक, धर्म की स्थापना के लिए करवाया जा रहा विशाल धर्म महोत्सव

स्टाफ रिपोर्टर-दौलतपुर चौक
क्षेत्र के श्री गोगा जाहर वीर बाड़ी मंदिर ड़ंगोह खास में विशाल धर्मोंत्सव का आयोजन 28 फऱवरी से पांच मार्च 2024 तक किया जा रहा है। जिससे क्षेत्र में श्रद्धा एवं उल्लास का माहौल है। मंगलवार को कथावाचक श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज के पहुंचने पुष्पवर्षा के साथ गांववासियो ने भजन कीर्तन करते हुए स्वागत किया। इससे पहले विशाल शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें कलश उठाये महिलाये, नाचते गाते भक्त, श्री मदभागवत कथा को प्रस्तुत करती झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। उक्त शोभायात्रा कथास्थल से शुरू होकर डंगोह खुर्द होते हुए ठाकुरद्वारा मंदिर से होते हुए 33 केवी स्टेशन पहुंची और फिर रविदास मंदिर से होते हुए वापिस कथास्थल पर पहुंची। गांववासियो ने शोभायात्रा का जगह जगह स्वागत किया। उधर धर्म महोत्सव संयोजक यति सत्यदेवानंद सरस्वती महाराज ने बताया कि महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरी जी महाराज विशेष रूप उपस्थित रहकर मां बगलामुखी यज्ञ तथा श्री मद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में व्यास पीठ पर विराजमान रहकर अपने कंठामृत से कथा का रसपान करवाएंगे।

उन्होंने बताया कि 28 फरवरी से 05 मार्च 2024 तक प्रतिदिन सुबह 7 से 9 बजे तक महादेव के रुद्राभिषेक से कार्यक्रम आरंभ होगा तथा 9 बजे से 10:30 मां बगलामुखी महायज्ञ तथा 11 बजे से 2 बजे तक कथा सुनाई जाएगी।फिर शाम को 7 से 9 बजे तक मां बगलामुखी महायज्ञ होगा, जिसमें सभी सादर आमंत्रित हैं। इससे पहले सेवानिवृत चीफ सेक्रेटरी राकेश शर्मा ने भी शोभायता में हाजरी भरकर सफल आयोजन की शुभकामनाएं दी। शोभायात्रा में हिस्सा लेने के वाद जिला पार्षद सुशील कालिया ने बताया कि क्षेत्र में यह पहला अवसर है कि इतना बड़ा धार्मिक कार्यक्रम होने जा रहा है। कई राज्यों तथा हिमाचल प्रदेश के सिद्ध पीठों के महन्त और सन्त जन के चरण हमारे गांव तथा क्षेत्र में पड़ रहे हैं जिसके कारण क्षेत्र के सभी सनातन धर्मालंबियों में भारी उत्साह है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान अनीता ठाकुर, पूर्व प्रधान पदम जसवाल, अश्वनी जसवाल , रमेश जसवाल, जीवन राणा कैप्टन हरविंद्र, राजिंद्र जसवाल, दिलदार सिंह, अशोक कुमार, सुरेश कुमार आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App