चंबा में शिक्षा व्यवस्था पर रहेगा फोकस

By: Feb 20th, 2024 12:16 am

बचत भवन चंबा में हुई बैठक में उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने गिनाईं प्राथमिकताएं

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
उपायुक्त मुकेश रेप्सवाल ने जिले में ग्रामीण विकास, शिक्षा तथा सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के विकास को लेकर अपनी विशेष प्राथमिकता रखने की बात कही है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा क्रियान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन सुनिश्चित बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि आकांक्षी जिला चंबा की विषम भौगोलिक परिस्थितियों के कारण विकासात्मक कार्य चुनौती से कम नहीं हैं। वह सोमवार को बचत भवन में अपनी प्राथमिकताओं को लेकर आयोजित बैठक में बोल रहे थे।

बताते चलें कि भारतीय प्रशासनिक सेवा में वर्ष 2015 बैच के अधिकारी मुकेश रेप्सवाल ने गत दिनों ही उपायुक्त चंबा का कार्यभार संभाला है। उन्होंने आगे कहा कि प्रभावी शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित बनाने के अतिरिक्त विशेषकर गुणवत्ता युक्त प्राथमिक शिक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाए जाएंगें। मुकेश रेप्सवाल ने जिला में सूचना प्रौद्योगिकी, पर्यटन विकास, बेहतर सडक़ सुविधा, पार्किंग व्यवस्था, मोबाइल फोन नेटवर्क कनेक्टिविटी को लेकर भी अपनी प्राथमिकताएं सांझा की। उपायुक्त ने जिला मुख्यालय चंबा में प्रभावी कचरा निष्पादन व्यवस्था को जनसहयोग के आधार पर रखने की बात भी कही। इस दौरान नवनियुक्त अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राहुल चौहान तथा सहायक आयुक्त पीपी सिंह ने भी अपनी प्राथमिकताएं भी सांझा की। इस मौके पर जिला लोक संपर्क अधिकारी खेम चौहान और वरिष्ठ पत्रकार बीके पराशर भी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App