‘घर-घर मुफ्त राशन’ योजना लांच, अरविंद केजरीवाल, सीएम मान ने फतेहगढ़ साहिब से किया शुभारंभ

By: Feb 11th, 2024 12:02 am

आप सुप्रीमो व्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को फतेहगढ़ साहिब के गांव सलाना दुल्ला सिंह की दविंदर कौर को राशन की किट सौंप कर राज्य में ‘घर-घर मुफ्त राशन’ पहुंचाने के नए इंकलाबी कदम का आगाज किया। इस जनहितैषी योजना को शुरू करने वाले पंजाब के मुख्यमंत्री ने उम्मीद व्यक्त की कि अब लोगों को घर बैठे ही राशन मिलना शुरू हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि वह दिन अब बीते चुके हैं। जब लोगों को राष्ट्रीय सुरक्षा एक्ट के अंतर्गत मिलते राशन को लेने के लिए काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता था। लोगों को अपने काम छोड़ कर या समय न होने के कारण कई बार अनाज लेने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ता था। अब लाभपात्रियों को उनके घरों पर पैक हुए आटे का वितरण शुरू होने से नए युग की शुरुआत होगी, जिसके अब लोगों को राशन लेने के लिए विशेष तौर पर बेमौसमी हालात में लंबी लाइनों में खडे होने जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

इसके न केवल लोगों को घर बैठे पौष्टिक अनाज मिलना सुनिश्चित होगा बल्कि लोगों के समय, पैसे और ऊर्जा की भी बचत होगी। राशन देने के मौके पर लाभपात्रियों को राशन के भार वाली रसीद देने सहित अन्य सभी जरूरी व्यवस्थाएं की बायोमैट्रिक प्रामाणिकता होगी। ‘घर-घर राशन’ पहुंचाने की योजना माडल फेयर प्राइस शापज के द्वारा शुरू की जाएगी और इनको पंजाब स्टेट को-आपरेटिव स्पलाई एंड मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटड (मार्कफेड) द्वारा सर्वोच्च सहकारी संस्थान के तौर पर चलाया जाएगा और राष्ट्रीय खुराक सुरक्षा एक्ट के अंतर्गत सहकारी संस्थाओं को प्राथमिकता दी जाती है। इस प्रकार की 600 माडल फेयर प्राइस शापज तैयार है जबकि मगनरेगा के द्वारा इसी प्रकार की 200 अन्य दुकानें तैयार की जाएंगी। इस स्कीम की विलक्षणता यह है कि लाभपात्री को उनके गांव में राशन की स्पलाई के बारे में एसएमएस से सूचित किया जाएगा। यदि इस स्कीम के अंतर्गत कोई फीडबैक सुझाव या शिकायत हो तो टोल फ्री नंबर 1100 पर सूचित किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App