‘मिस हिमाचल’ का सोलन की युवतियों को बेसब्री से इंतजार, वेरोनिका रिजॉर्ट जटोली में 26 फरवरी को होगा ऑडिशन 

By: Feb 22nd, 2024 12:18 am

 प्रतिभागियों का तीन राउंड में होगा ऑडिशन

निजी संवददाता-सोलन
प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा आयोजित लोकप्रिय सौंदर्य प्रतियोगिता ‘मिस हिमाचल’ 2024 का ताज हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत में जुट गई है। मॉडलिंग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने का सपना जी रही युवतियां इस ईवेंट की जानकारी के लिए ‘दिव्य हिमाचल’ सोलन कार्यालय भी पहुंच रही हैं। इस वर्ष मिस हिमाचल इवेंट में लीड स्पांसर अरनी यूनिवर्सिटी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। सोलन में मिस हिमाचल का ऑडिशन 26 फरवरी को होगा। इससे पहले भी ‘मिस हिमाचल’ के मंच से निकली हुई प्रतिभाएं पूरे देश भर सहित अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त कर चुकी हैं।

इतना ही नहीं, फैशन वल्र्ड मॉडलिंग के साथ-साथ अभिनय के क्षेत्र में प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं। फैशन जगत एक ऐसा मंच है, जिसके जरिए नौजवानों को अपने हुनर को आगे लाने का मौका मिलता है। इसी से फिर वे अपने सुनहरे भविष्य की पटकथा लिखते हैं। ‘दिव्य हिमाचल’ के मेगा इवेंट मिस हिमाचल में जिन युवतियों ने ऑनलाइन बुकिंग नहीं करवाई है, वे ऑडिशन वाले दिन सुबह ऑन स्पॉट इवेंट शुरू होने से पहले बुकिंग करवा सकती हैं। मिस हिमाचल सोलन ऑडिशन सोलन के वेरोनिका रिसोर्ट जटोली में 26 फरवरी को आयोजित किए जाएंगे। युवतियों को ऑडिशन में हील पहनकर आना होगा। ‘मिस हिमाचल’ इवेंट के मेन स्पांसर अर्नी युनिवर्सिटी हैं तथा को पावर्ड वाई रेनोल्ट हैं। ‘मिस हिमाचल’- 2024 की विजेता को रेनोल्ट क्विड कार इनाम में दी जाएगी। सोलन ऑडिशन तिथि तय होने के बाद युवतियों ने रिहर्सल भी शुरू कर दी है। कई युवतियों घर पर ही प्रेक्टिस करने में लगी हुई हैं।

विजेता को मिलेगी रेनॉल्ट क्विड कार
‘मिस हिमाचल’- 2024 की विजेता को रेनोल्ट क्विड कार इनाम में दी जाएगी। ऑडिशन में युवतियों को तीन राउंड से गुजरना पड़ेगा। कैटवॉक, इंट्रोडक्शन और सवाल-जवाब के तीन राउंड में युवतियों की कड़ी परीक्षा होगी। इस दौरान निर्णायक मंडल द्वारा युवतियों का हुनर परखा जाएगा। मिस हिमाचल में भाग लेने के लिए युवतियों की आयुसीमा 18 से 25 वर्ष के बीच रखी गई है, जबकि हाइट पांच फुट तीन इंच से कम नहीं होनी चाहिए। युवतियां अधिक जानकारी के लिए दिव्य हिमाचल समाचार पत्र, दिव्य हिमाचल टीवी मिस हिमाचल फेसबुक, मिस हिमाचल ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपडेट प्राप्त की जा सकती है।

ऑडिशन के लिए इन नंबरों पर करें संपर्क
मुकेश कुमार (सोलन/कुनिहार) 98160-60060
मोहिनी सूद (सोलन/नौणी) 98053-37195
सौरभ शर्मा (सोलन) 98054-31031
सतवीर सिंह (सोलन) 78767 59452
अमित ठाकुर(परवाणू) 70187 01410
अजय गुप्ता (अर्की) 94184-60439
केशव वशिष्ठ (दाड़लाघाट) 94185-58119
देवेंद्र डोगरा (चंडी) 94182-30016
कृष्णभान (कंडाघाट) 98175 40917
कपिल गुप्ता (सबाथू) 98057-01231
सुंदरलाल (कसौली) 94187-34400


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App