राज्यपाल ने किया डोहकेश्वर धाम का लोकार्पण

By: Feb 16th, 2024 12:55 am

एक ही स्थान पर लोगों को होंगे अनेक देवी-देवताओं के दर्शन, धार्मिक पर्यटन को मिलेगा बढ़ावा
कार्यालय संवाददाता-बंगाणा
प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि डोहकेश्वर धाम के निर्माण से जहां आस्था, संस्कृति और धरोहर का पोषण होगा, वहीं धार्मिक पर्यटन और आर्थिक गतिविधियां भी बढ़ेगी। राज्यपाल ने गुरुवार को बिलासपुर जिले के झंडूता विधानसभा क्षेत्र दो वर्षों की कम अवधि में बनकर तैयार हुए डोलोकेश्वर धाम का लोकार्पण किया। राज्यपाल ने कहा कि यह सब के लिए खुशी की बात है कि यहां एक ही स्थान पर अनेक देवी-देवताओं के दर्शन का सौभाग्य मिलेगा। भाखड़ा बांध के निर्माण के कारण यह क्षेत्र भी उजड़ गया था और मंदिर भी पानी में डूब गए थे। लेकिन आज यहां पुन: निर्माण कार्य हो रहे हैं और मंदिर पुर्नस्थाापित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृढ़ संकल्प से आज अयोध्या में राम मंदिर, काशी विश्वनाथ जैसे हमारे आस्था और संस्कृति के प्रतीक केंद्रों का पुनरूद्धार हुआ है, जो किसी ने नहीं सोचा था।

राज्यपाल ने कहा कि डोहकेश्वर धाम में हर व्यक्ति को योगदान देकर इस स्थान को अद्वितीय बनाना चाहिए। इस स्थान का प्रचार प्रसार भी होना जिससे यहां की दिव्यता और बढ़ जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह ईश्वर की इच्छा थी कि मैं यहां आया और इस पावन स्थल पर डोहकेश्वर धाम का लोकार्पण किया। इस अवसर पर, राज्यपाल ने प्रदेश में बढ़ते नशे पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यदि हम एक व्यक्ति को भी नशे से दूर कर सकेंगे तो बहुत बड़ी बात होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App