कल देहुरी में होगा भव्य देव मिलन

By: Feb 28th, 2024 12:17 am

माता पच्छला की नई कोठी की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे घाटी के देवी-देवता

स्टाफ रिपोर्टर-आनी
आनी क्षेत्र की अधिष्ठात्री देवी महिषासुर मर्दिनी मां पच्छला की नवनिर्मित कोठी की प्राण प्रतिष्ठा का धार्मिक आयोजन इन दिनों जोरों से चला है। गत 19 फरबरी से शुरू हुए इस धार्मिक आयोजन की पूर्णाहुति 29 फरबरी को होगी। माता की नवनिर्मित कोठी की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मंदिर में प्रतिदिन पूजा पाठ व हवन यज्ञ कार्यक्रम चलें हैं।

इस धार्मिक आयोजन के द्वारा माता की नवनिर्मित का दीदार पाने और माता पच्छला के दर्शन कर उनका आशीर्वाद पाने के लिए मंदिर में प्रतिदिन भक्तों का तांता लगा हुआ है, जबकि माहौल को और भक्तिमय बनाने के लिए मंदिर प्रांगण में हर दिन भजन मंडली व महिलाओं द्वारा भजन कीर्तन किए जा रहे हैं। संध्या में भी भजन संध्याओं द्वारा लोक गायक भक्ति का खूब रस घोल रहे हैं। बुधबार को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में देवता जोगेश्व महादेव सहित विभिन्न क्षेत्रों के देवी-देवता अपने कारकूनों व सेंकड़ों देवलुओं संग शिरकत करेंगे। विभिन्न देवी देवताओं का यह अलौकिक मिलन बेहद दर्शनीय होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App