चंबा में बर्फीली हवाओं से हाथ-पैर सुन्न

By: Feb 27th, 2024 12:10 am

काले बादलों के डेरा डालने के साथ ही ठंडी हवाएं लोगों के लिए बनी परेशानी

नगर संवाददाता-चंबा
बर्फबारी व बारिश का दौर थमने के बावजूद आसमान पर काले बादलों के डेरा डालने के साथ ही ठंडी हवाएं लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी हुई हैं। पिछले दो दिनों से आसमान पर बादलों के उमडऩे के चलते लोगों के ठंड से पिंड छूटते नजर नहीं आ रहे हैं। बर्फबारी व बारिश के कारण लडख़ड़ाई व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने में लोक निर्माण, जलशक्ति व बिजली बोर्ड पूरी ताकत झोंके हुए है। पांगी उपमंडल को छोडक़र बर्फबारी के कारण बंद जिला की अधिकतर सडक़ों को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है। इसके साथ ही लाइनें टूटने से लडख़ड़ाई व्यवस्था भी पटरी पर लौटत नजर आ रही हैं। उल्लेखनीय है कि पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते पिछले सप्ताह चंबा जिला में जमकर बर्फबारी व बारिश हुई है।

इसके चलते जिला के कई मार्ग बंद हो गए थे। इसके साथ ही लाइनें टूटने से कई क्षेत्र अंधेरे में डूब गए थे। मौसम विभाग ने सोमवार से मौसम के साफ होने की उम्मीद जताई थी। मगर पिछले दो दिनों से बादलों व सूर्यदेव के बीच लुकाछुपी का खेल जारी है। इसके चलते धूप में तपिश न के बराबर है। दिन के समय बर्फीली हवाओं से ठंड का प्रकोप बना हुआ है। सुबह-शाम प्रचंड ठंड के कारण घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। सोमवार को भी चंबा जिला में दिन भर ठंडी हवाएं लोगों को सताती रही। ठंड के चलते लोग बाजारों का रूख नहीं कर रहे हैं। इसके चलते जिला का कारोबार भी अभी गति नहीं पकड पाया है। हालांकि किसान व बागबान बर्फबारी व बारिश के बाद काफी खुश दिख रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App