शिविर में परखी 104 कामगारों की सेहत

By: Feb 17th, 2024 12:45 am

कामगार कल्याण बोर्ड ने चंबा मेडिकल कालेज में लगाया कैंप
नगर संवाददाता-चंबा
हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड कार्यालय चंबा की ओर से स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से पंडित जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कालेज चंबा के निर्माण कार्यस्थल में कार्यरत कामगारों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया।
इस दौरान 104 कामगारों के स्वास्थ्य की जांच की गई। इस शिविर में ब्लड प्रेशर, दंत, एचआईवी, हेपेटाईटिस बी, सी, सिफिलिस, और टीबी की निशुल्क जांच की गई। इस शिविर के आयोजन का मुख्य उदेश्य असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे कामगारों को जरूरी स्वास्थ्य सुविधांए उपलब्ध करवाना है।

कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड कार्यालय जिला चंबा के श्रम कल्याण अधिकारी, कर्मचारी और चिकित्सा अधिकारी डा. वीनस पुरी सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम ने भाग लिया। श्रम कल्याण अधिकारी श्वेता कुमारी ने कामगारों को हिमाचल प्रदेश भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की कल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। श्रम कल्याण अधिकारी ने बताया कि जिला में इस तरह के निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन आगामी दिनों में भी जारी रहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App