अमृतसर में पकड़ी 14 करोड़ की हेरोइन; नाके पर दबोचे दो तस्कर, मामला दर्ज कर शुरू की छानबीन

By: Feb 14th, 2024 12:08 am

निजी संवाददाता—अमृतसर

अमृतसर पुलिस की ओर से दो हेरोइन तस्करों को काबू किया गया है। तस्कर पुलिस को देखकर जैसे ही गाड़ी से भागे, तो आगे पेड़ से गाड़ी टकरा गई और पकड़े गए, पुलिस ने उनसे 14 करोड़ की हेरोइन बरामद की हैं। फिलहाल आरोपी रिमांड पर हैं और अमृतसर के अस्पताल में दाखिल हैं। थाना घृण्डा के मुख अफसर को गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की ऑल्टो पीबी02 डीएक्स 9106 में आरोपी हेरोइन सप्लाई करते हैं। इस हेरोइन को वो पाकिस्तान से ड्रोन के जरिए मंगवाते हैं और फिर आगे बेचते हैं। सूचना के बाद घृडा पुलिस की ओर से पुल ड्रेन लोहा पर नाका लगाया गया और गाडिय़ों की चेकिंग शुरू की गई।

इस दौरान सब डिवीजन अटारी सुखजिंदर पाल सिंह भी अपनी टीम के साथ पहुंच गए। चेकिंग के दौरान ही वहां पर आरोपी गाड़ी में सवार होकर सामने से आ रहे थे, जिन्हें घृंड थाने के एसएचओ अर्जुन कुमार की ओर से रुकने का इशारा किया गया। रुकने के इशारे को देखकर आरोपियों ने गाड़ी की स्पीड और बढ़ा दी। आरोपियों ने पहले पुलिस पर ऑल्टो कार चढ़ाने की कोशिश की, तो पुलिस मुलाजिमों ने भाग कर अपनी जान बचाई, उसके बाद आरोपी गाड़ी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने अपनी गाड़ी में आरोपियों का पीछा किया और तेज रफ्तार होने के कारण आरोपियों की कार गुरुद्वारा सलतानी साहिब के नजदीक एक पेड़ से टकरा गई और पलट गई, जिसके बाद पीछे से आ रही पुलिस फोर्स ने उन्हें काबू कर लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App