HP News : डाक्टरों की डेपुटेशन रद्द, सोमवार तक ज्वाइन करनी होगी पुराने स्टेशन पर ड्यूटी

By: Feb 4th, 2024 10:58 pm

विशेष संवाददाता — शिमला

स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में चिकित्सकों की डेपुटेशन रद्द कर दी है। डेपुटेशन के बाद अलग-अलग स्वास्थ्य संस्थानों में सेवाएं दे रहे चिकित्सकों को दो दिन की मोहलत दी गई है। इन दो दिन में सभी चिकित्सकों को ड्यूटी ज्वाइन करनी होगी। स्वास्थ्य निदेशालय ने दो फरवरी को इस बारे में अधिसूचना जारी की थी और इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। अधिसूचना के अनुसार सोमवार तक सभी डाक्टर, जिनकी संख्या 100 के करीब है, वापस अपनी-अपनी पीएचसी और सीएचसी में ड्यूटी ज्वाइन कर लेंगे। प्रदेश भर में मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को इन आदेशों को अमल में लाने के निर्देश दिए गए हैं। डेपुटेशन रद्द होने के बाद जो डाक्टर वापस लौटेंगे, उनकी रिपोर्ट मुख्य चिकित्सा अधिकारी तैयार करेंगे और यह रिपोर्ट निदेशालय को भेजी जाएगी। गौरतलब है कि डाक्टरों को डेपुटेशन पर भेजने के बाद प्रदेश भर के अलग-अलग जिलों में ग्रामीणों का विरोध देखने को मिला था।

सबसे ज्यादा विरोध मुख्यमंत्री के गृह जिला हमीरपुर में सामने आया था। ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चिकित्सकों की डेपुटेशन को रद्द करने की बात कही थी। ग्रामीणों का कहना था कि उनके स्वास्थ्य केंद्रों से चिकित्सकों को डेपुटेशन पर भेजा जा रहा है। इससे ग्रामीणों को सही उपचार नहीं मिल पा रहा है। हमीरपुर में शुरू हुए इस विरोध का असर पूरे प्रदेश में देखने को मिला है। स्वास्थ्य विभाग ने ऐसे सभी डाक्टरों को वापस उनके संस्थानों में ड्यूटी देने के आदेश दे दिए हैं, जहां पहले उनकी तैनाती की गई थी। स्वास्थ्य विभाग के इस आदेश के बाद ग्रामीण इलाकों में राहत मिलने की संभावना है। उधर, स्वास्थ्य निदेशक डा. गोपाल बैरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने आदेश जारी कर दिए हैं। डेपुटेशन पर गए सभी डाक्टरों को सोमवार तक ड्यूटी ज्वाइन करनी होगी। उन्होंने बताया कि सीएमओ को इस बारे में रिपोर्ट निदेशालय भेजने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किए गए हैं। इस आदेश से स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो पाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App