हिमाचल की वुशू टीम क्वार्टर फाइनल में, ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप की सांसू स्पर्धा में दमदार प्रदर्शन

By: Feb 15th, 2024 10:12 pm

जम्मू में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप की सांसू स्पर्धा में खिलाडिय़ों का दमदार प्रदर्शन

दिव्य हिमाचल टीम— हमीरपुर, मंडी

जम्मू विश्वविद्यालय में चल रही ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुशू महिला व पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के खिलाडिय़ों ने सांसू इवेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में पहुंचकर प्रतिभा का लोहा मनवाया। हिमाचल की टीम प्रतियोगिता में दूसरी बार भाग ले रही है। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर रहे आठ कालेजों के खिलाडिय़ों में सभी मुकाबले जीतकर दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है। इससे हिमाचल के प्रतिभागियों के हौसले बुलंद हो गए हैं। मुकेश, विशाल, अनीता, सुनीता, आंचल, पूनम, मुस्कान व सानिया सहित सात खिलाडिय़ों ने अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है।

हिमाचल टीम के मैनेजर एवं भोरंज डिग्री कालेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के सहायक प्रो. वीरेंद्र ने बताया कि ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुशू महिला व पुरुष वर्ग की प्रतियोगिता में 120 विश्वविद्यालयों के करीब 1400 प्रतिभागी सांसू व तालू इवेंट में भाग ले रहे हैं। उधर, हिमाचल प्रदेश वुशू खेल संघ के महासचिव पीएन आजाद ने कहा कि प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे सभी खिलाड़ी संघ की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App