सिहुंता में चेतावनी को नजरअंदाज कर नाले में फेंका जा रहा कूड़ा

By: Feb 17th, 2024 12:45 am

गंदगी की बदबू से राहगीरों का चलना-फिरना मुश्किल, लोगों ने जुर्माना लगाने की उठाई मांग
कार्यालय संवाददाता- सिहुंता
ग्राम पंचायत सिहुंता के वार्ड नंबर-दो और पांच के बीच बहने वाले नाले में नजदीकी लोगों द्वारा खुले में गंदगी गिराकर स्वच्छ भारत मिशन अभियान की सरेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। गंदगी से उठने वाली संडाध के कारण राहगीरों का चलना-फिरना दूभर होकर रह गया है। हालांकि पंचायत की ओर से इस जगह कूड़ा गिराने पर एक हजार रुपए के जुर्माने का बोर्ड स्थापित किया गया। मगर लोग इस चेतावनी को भी नजरअंदाज कर कूड़ा- कर्कट गिराने से बाज नहीं आ रहे हैं। स्थानीय लोगों में बबलू, राजकुमार, मान सिंह, कुलदीप सिंह, सोमदत्त शर्मा, राजेश कुमार, सरवन कुमार व विनय कुमार आदि ने नाले में लोगों द्वारा गंदगी गिराने से बदबू का आलम बनकर रह गया है। इसके चलते नाले के नजदीक से गुजरने पर राहगीरों को नाक पर रूमाल रखकर गुजरना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि इस नाले से कुछ दूरी पर प्राचीन शिव मंदिर भी स्थापित है। लोगों द्वारा नाले में गिराई जा रही गंदगी शिव मंदिर तक फैल चुकी है। इससे धार्मिक भावनाएं भी आहत हो रही है। उन्होंने पंचायत से नाले में गंदगी गिराने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। उधर, ग्राम पंचायत सिहुंता के प्रधान अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि मामला ध्यान में लाया गया है। उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों को नोटिस जारी करके गंदगी न फैंकने के निर्देश जारी किए जाएंगें। इसके बाद भी अवहेलना करने वालों को जुर्माना लगाकर दंडित किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App