बजट में बल्ले-बल्ले…कुल्लू-लाहुल में पर्यटन को लगेंगे पंख

By: Feb 18th, 2024 12:58 am

मनाली-जिस्पा-सिस्सू-रंगरीक में बनेंगे हेलिपोर्ट, पर्यटक स्थलों को निखारेगी सरकार

समृद्ध किसान हिमाचल योजना का मिलेगा लाभ कुल्लू में कई पेयजल सुधार योजनाएं होंगी शुरू

मनाली में लगेगा वेस्ट ट्रीटमेंट और सीवरेज प्लांट

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
कुल्लू और लाहुल-स्पीति जिला को सुक्खू सरकार के 2024-25 के बजट में टूरिस्ट डेस्टिनेशन और हेलिपोट्र्स मिले हैं। लाहुल-स्पीति जिला में पर्यटन स्थलों में टूरिस्ट डेस्टिनेशन को विकसित करने की हिमाचल प्रदेस के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने घोषणा की है, जबकि दोनों जिलों में हेलिपोट्र्स बनेंगे। शनिवार को वर्ष 2024-25 के बजट अनुमान की को प्रस्तुत करते हुए जिला कुल्लू और लाहुल-स्पीति में विकास कार्यों को तव्वजो देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा है कि पर्यटन विकास के लिए प्रतिबद्धता की दिशा में लाहुल-स्पीति जिला में टूरिस्ट डेस्टिनेशन बनेंगे, जिसमें लाहुल स्पीति में चंद्रताल, काजा और तांदी को लिया गया है। प्रदेश में कुल 16 प्रस्तावित हेलिपोट्र्स में से प्रथम चरण में 9 हेलिपोट्र्स बनेंगे। जिसमें जिला कुल्लू में आलू ग्राउंड मनाली और लाहुल-स्पीति के जिस्पा, सिस्सू और रंगरिक में विकसित किए जाएंगे।

बंदरोल में बनेगी नई मंडी, इंडोर स्टेडियम भी बनेगा
समृद्ध किसान हिमाचल योजना में मंडियों के निर्माण तथा उन्नयन की घोषणा मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने की है, जिसमें कुल्लू जिला में बंदरोल में नई मंडी के निर्माण की भी जिक्र किया है। वहीं, कुल्लू में चौरी बिहाल, पतलीकूहल और खेगसू की मंडियों का उन्नयन करने की मुख्यमंत्री ने बजट में घोषणा की है। पेयजल सुधार योजनाओं का कार्य आरंभ करने की भी मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने घोषणा की है। जिसमें जिला कुल्लू के निरमंड को शामिल किया है, जबकि भुंतर में पेयजल योजनाओं के कार्यान्वियन को गति देने के लिए भी बजट में कहा गया है। बंजार में सीवरेज परियोजना का भी जिक्र हुआ है। वहीं,मनाली में वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट और सीवरेज प्लांट, मनाली के लिए पेयजल योजना स्वीकृत की है। जिला कुल्लू के मणिकर्ण में सडक़ पर वर्षा से हुए नुकसान का मुरम्मम कार्य करने की बात कही है। मनाली के बंदराल में इंडोर स्टेडियम बनेगा। निरमंड में अग्रिशमन इकाई खुलेगी। इन विकास कार्यों को मुख्यमंत्री ने अपने 2024-2025 के बजट में रखा है। दोनों जिलों के लिए मुख्यमंत्री ने यह सौगातें दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App