इंडिगो ने हैदराबाद से बैंकॉक के लिए शुरू की सीधी उड़ान

By: Feb 26th, 2024 5:47 pm

हैदराबाद। भारत की पसंदीदा विमानन कंपनी इंडिगो ने सोमवार से हैदराबाद और बैंकॉक के बीच सीधी दैनिक उड़ानें शुरू करने की घोषणा की है। एयरलाइंस ने यहां एक विज्ञप्ति में कहा कि इस नए मार्ग के शुरू होने के साथ इंडिगो भारत की ऐतिहासिक नगरी हैदराबाद और थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के बीच सीधी कनेक्टिविटी शुरू करने वाली भारत की पहली विमानन कंपनी बन गयी है। ये उड़ानें एक निर्बाध यात्रा अनुभव प्रदान करेंगी और पूरे दक्षिण- पूर्व एशिया में यात्रियों की पहुंच और देशों के बीच आर्थिक संबंध मजबूत होंगे। इंडिगो अब भारत के विभिन्न शहरों और थाईलैंड के बीच 37 साप्ताहिक उड़ानें संचालित करता है। इस अवसर पर इंडिगो में ग्लोबल सेल्स के प्रमुख विनय मल्होत्रा ने कहा, “इन उड़ानों के शामिल होने के साथ हैदराबाद इंडिगो पर बैंकॉक से सीधे जुड़ने वाला छठा भारतीय शहर बन गया है।

कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक गत वर्ष इंडिगो ने हैदराबाद को छह नए अंतरराष्ट्रीय शहरों से जोड़ा है, जिससे विमान की अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों की कुल संख्या 13 तक पहुंच गयी है। भारत के अग्रणी वाहक के रूप में, हम अपने व्यापक 6ई नेटवर्क पर किफायती, समय पर, विनम्र और परेशानी मुक्त यात्रा अनुभव प्रदान करने के अपने वादे को पूरा करना जारी रखते हैं। बैंकॉक एक जीवंत शहर है। समृद्ध सांस्कृतिक विरासत, स्वादिष्ट व्यंजन और जीवंत रात्रि जीवन इसकी खूबी है। वहीं, हैदराबाद (जिसे मोतियों के शहर के रूप में भी जाना जाता है) चारमीनार, संयुक्त राष्ट्र शैक्षणिक, वैज्ञानिक एवं सांस्कृतिक संगठन (यूनेस्को) एशिया प्रशांत का विरासत स्थल चौमहल्ला पैलेस और सालार जंग संग्रहालय (जो दुनिया के सबसे बड़े निजी संग्रहालयों में से एक) के लिए प्रसिद्ध है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App