अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़; 105.05 ग्राम कोकीन की क्रैक बॉल्स, 19.77 ग्राम हेरोइन जब्त

By: Feb 22nd, 2024 12:08 am

एक भारतीय; दो विदेशी नागरिकों से 105.05 ग्राम कोकीन की क्रैक बॉल्स, 19.77 ग्राम हेरोइन जब्त

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

चंडीगढ़ के एएनटीएफ.-पुलिस स्टेशन ने एसपी अपराध एवं मुख्यालय केतन बंसल की निर्देशानुसार डीएसपी क्राइम उदयपाल सिंह की मार्गदर्शन अधीन एसएचओ इंस्पेक्टर सतविंदर की देखरेख में एक अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया है। इस करवाई में पुलिस ने एक भारतीय और दो विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर 105.05 ग्राम कोकीन की क्रैक बॉल्स और 19.77 ग्राम हेरोइन बरामद की है। एसपी केतन बंसल ओर डीएसपी उदयपासल सिंह ने बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बताया कि एसआई सुरेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम चंडीगढ़ के सेक्टर 40 के क्षेत्र में गश्त ड्यूटी पर थी। जब पुलिस टीम सेक्टर-40 एबी टर्न क्रेच के पास थी तो पुलिस टीम ने बीती 16 फरवरी को एक व्यक्ति को पकड़ा था और उसके पास से तलाशी की दौरान 19.77 ग्राम हेरोइन और 20.20 ग्राम कोकीन की कै्रक बॉल्स बरामद हुए थे। पकड़े गया व्यक्ति की पहचान दीपक थापा निवासी सेक्टर 38 वेस्ट, उम्र 26 के तौर पर हुई थी।

गिरफ्तारी की बाद पुलिस रिमांड की दौरान मुलज़म दीपक थापा ने पूछताछ की दौरान खुलासा किया कि वह यह नशीले पदार्थ दिल्ली निवासी दो नाइजीरियन से खरीददता था। मुलजम दीपक थापा द्वारा दी गई जानकारी पर कार्रवाई करते हुए एएनटीएफ की टीम ने दिल्ली में छापेमारी की और दो विदेशी नागरिकों को विकास नगर थाने की इलाके से गिरफ्तार क्र लिया जब वह डिलीवरी के लिए आ रहे थे। पुलिस की टीम ने उनके कब्ज़े से एक सुजुकी बाइकए जिस पर वह नशीला पदार्थ सप्लाई करने आए थे और 84.85 ग्राम कोकीन की क्रैक बॉल्स बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए दोनों विदेश मुलजमों की पहचान चार्ली सग्ना और डेनियल आयिटी की तौर पर हुई है। जांच के दौरान पता चला कि मुलजम दीपक थापा इन दोनों दिल्ली निवासी विदेशी नागरिकों से भारी मात्रा में हेरोइन और कोकीन खरीददता था और अधिक मुनाफा कमाने के लिए आगे बेच देता था। इस ड्रग ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस स्टेशन-एएनटीएफ की टीम में एसआई सुरेशए एसआई जसबीर सिंह, एसआई बलजीत सिंह, हेकांस्टेबल अनिल और कांस्टेबल अशोक आदि शामिल थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App