आईओएस डिवेलपमेंट लैब का उद्घाटन

By: Feb 26th, 2024 9:30 pm

निजी संवाददाता—नई दिल्ली

एक महत्त्वपूर्ण सहयोग में ऐपल ने दिल्ली के गलगोटियास विश्वविद्यालय में अपनी बहुप्रतीक्षित आईओएस डिवेलपमेंट लैब का उद्घाटन किया है। उद्घाटन 20 फरवरी को हुआ, जो नवाचार को बढ़ावा देने और आईओएस डिवेलपर्स की अगली पीढ़ी के पोषण की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम है। इससे पहले पिछले साल सितंबर में आईओएस स्टूडेंट डिवेलपर प्रोग्राम, एक उद्योग और शिक्षा जगत की भागीदारी वाली पहल, भारत में गुणवत्तापूर्ण आईओएस प्रतिभा को विकसित करने के लिए शुरू की गई थी और तब से इसका विस्तार गलगोटियास विश्वविद्यालय तक हो गया है।

यह पहल टाटा कंसल्टिंग सर्विसेज, विप्रो, इंफोसिस, टेक महिंद्रा, कॉग्निजेंट और एचसीएल का प्रतिनिधित्व करने वाले ट्विच सहयोग का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य विश्वविद्यालयों में प्रौद्योगिकी, पाठ्यक्रम विकास, शैक्षणिक दृष्टिकोण और उद्योग की सर्वोत्तम प्रथाओं तक पहुंच बढ़ाना है। इस साझेदारी के परिणामस्वरूप कार्यक्रम में नामांकित छात्रों को मैक कम्प्यूटर तक पहुंच प्राप्त होती है, जबकि प्रत्येक टीम को विकास और परीक्षण उद्देश्यों के लिए आईफोन, आईपैड और ऐप्पल वॉच प्राप्त होते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App