कबड्डी प्रतियोगिता का ट्रायल कल

By: Feb 23rd, 2024 12:45 am

बेहतर प्रदर्शन करने पर खिलाडिय़ों को सुंदरनगर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मिलेगा मौका

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
मंडी जिला के सुंदरनगर में आयोजित होने वाली राज्यस्तरीय सीनियर ब्वायज कबड्डी प्रतियोगिता के जिला चंबा की टीम के चयन हेतु ट्रायल प्रक्रिया शनिवार 24 फरवरी को पुलिस ग्राउंड बारगाह में संपन्न होगी। जिला कबड्डी एसोसिएशन चंबा के संयुक्त सचिव ओम प्रकाश एवं उपाध्यक्ष मोहम्मद रफी ने बताया कि राष्ट्रीयस्तर की कबड्डी प्रतियोगिता 21 मार्च को महाराष्ट्र में होने जा रही है। इससे पहले राज्यस्तरीय प्रतियोगिता जिला मंडी के सुंदरनगर में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि ट्रायल प्रक्रिया के दौरान बेहतर प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों को सुंदरनगर में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने बताया कि ट्रायल के बाद चयनित खिलाडिय़ों को खेल इंडिया सेंटर चमीनू में कोच मोहम्मद रफी द्वारा एक सप्ताह का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा।

चंबा में ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट दो मार्च से
चंबा। ओपन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन दो मार्च से पुलिस मैदान बारगाह में किया जा रहा है। टूर्नामेंट की विजेता टीम को 31 हजार और उपविजेता को 21 हजार रुपए के नकद पुरस्कार के साथ ही ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही मैच के दौरान टीम के खिलाडिय़ों को दोपहर के भोजन की व्यवस्था भी रहेगी। यह जानकारी टूर्नामेंट आयोजन समिति के सचिव संजय अत्री ने दी। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए 5500 रुपए की एंट्री फीस निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने की इच्छुक टीमें अपनी एंट्री फीस पहली मार्च तक दर्शन कुमार मोबाइल नंबर 70185-64602 और विकू 70183-59590 के पास जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों को आयोजन समिति की निर्धारित शर्तो की पालना भी सुनिश्चित बनानी होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App