Kangra News: नगरोटा के जवान की लेह में मौत, ब्रेन हैमरेज से तोड़ा दम, लिल्ली पंचायत में शोक की लहर

By: Feb 20th, 2024 12:06 am

कार्यालय संवाददाता-नगरोटा बगवां

नगरोटा बगवां की ग्राम पंचायत लिल्ली के युवा सैनिक की आकस्मिक मौत की खबर से क्षेत्र में शोक की लहर है । जानकारी के मुताबिक भारतीय सेना की पंजाब रेजिमेंट में सेवारत लिल्ली के 25 वर्षीय हैप्पी की सेवाकाल के दौरान लेह में मौत हो गई । बताया जा रहा है कि उसे दो दिन पहले ब्रेन हैमरेज के चलते उपचार हेतु भर्ती करवाया गया था, लेकिन चिकित्सकों की तमाम कोशिशें नाकाम हुई ओर भारत माता का एक ओर जांवाज सपूत दुनिया को अलविदा कह गया । जवान की मौत की खबर सोमवार को जैसे ही पैतृक गांव पहुंची क्षेत्र में सन्नाटा पसर गया । गांव की प्रधान सुमना देवी ने सेना के हवाले से मिली सूचना के आधार पर खबर की पुष्टि की है ।

बताया जा रहा है कम तापमान में बर्फ के बीच ड्यूटी के दौरान उसकी तबीयत बिगड़ी थी । हैप्पी निजी क्षेत्र में मेकेनिक की नौकरी कर परिवार का पालन कर रहे पिता विनीत का इकलौता बुढ़ापे का सहारा था। समलोटी हार के एक प्राइवेट स्कूल से वर्ष 2016 में बाहरवीं पास करने के बाद 2019 में भारतीय सेना में शामिल हुए युवा सैनिक की मौत पर स्कूल ने गहरा दु:ख प्रकट किया है । पूर्व विधायक अरुण मेहरा ने भी सैनिक की अचानक मौत पर दुख व्यक्त करते हुए पीडि़त परिवार के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App