श्रद्धालुओं को बांटे खाटू श्याम के पीले वस्त्र, वसंत उत्सव के दौरान उमड़ा श्रद्धा का सैलाब, धाम में भजन-कीर्तन का दौर

By: Feb 16th, 2024 12:06 am

निजी संवाददाता —खन्ना

लाखों श्रद्धालुओं की असीम आस्था के केंद्र स्थानीय समराला रोड पर स्थित प्रसिद्ध श्री खाटू धाम में वसंत उत्सव की धूम रही। इस मौके पर जहां सुबह खाटू बाबा को पहनाया हुआ पीला वस्त्र बदला गया और नया पीला वस्त्र ओढ़ाया गया, वहीं एक साल बाद बदले जाने वाले श्याम बाबा के पीले वस्त्र को प्रसाद के रूप में हजारों श्रद्धालुओं में बांटा गया। इस मौके श्याम बाबा का पीले फूलों के साथ बेहद भव्य श्रृंगार किया गया। इस मौके सुबह से ही खाटू धाम में हजारों श्रद्धालुओं का आना जाना जारी रहा। वहीं रात्रि 7 बजे से लेकर 10 बजे तक भजन संध्या का आयोजन किया गया जिसमें समाना से पहुंचे श्याम बाबा के लाडले नवीन शर्मा की ओर से बाबा की महिमा का गुणगान किया गया। आयोजकों की ओर से इस मौके श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद रूपी भंडारा भी वितरित किया गया। इस मौके श्री खाटू धाम वेलफेयर सोसायटी, खन्ना पदधिकारियों ने बताया कि फरवरी माह में विशेष धार्मिक आयोजन होंगे, जिसमें प्रमुख रूप से 20 फरवरी को विशाल एवं भव्य निशान यात्रा होगी, जो प्रात: 5.30 बजे खाटू धाम चौक (समराला रोड चौक) से आरंभ होकर खाटू धाम खन्ना पहुंचेगी।

इसी प्रकार 11 फरवरी को श्री कुंज बिहारी संकीर्तन मंडल फगवाडा की ओर से दोपहर 3 बजे से लेकर सांय 6 बजे तक भजन संध्या, 18 फरवरी दिन रविवार दोपहर 3 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक मीनू अरोडा की ओर से भजन संध्या, 20 फरवरी को सुबह 5.30 बजे खाटू चौक खन्ना से बाबा की भव्य निशान यात्रा और सायं 7 बजे से लेकर रात 10 बजे तक अनिरुद्ध वर्मा की ओर से बाबा की महिमा का गुणगान होगा। इसी प्रकार 25 फरवरी को दोपहर 3 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक अभिजीत चोपड़ा की ओर से बाबा की महिमा का गुणगान किया जाएगा। श्री खाटू धाम वेलफेयर सोसायटी, खन्ना पदाधिकारियों ने श्रद्धालुओं से अपील करते हुए कहा कि अगर किसी भी श्याम प्रेमी ने श्याम बाबा, राधा कृष्ण, बाला जी एंव आशुतोष भगवान भोलेनाथ के शृंगार की सेवा लेनी हो तो वह मंदिर कमेटी के साथ संपर्क कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App