कुल्लू साहित्य उत्सव का आगाज

By: Feb 29th, 2024 12:16 am

उपायुक्त ने किया तीन दिवसीय उत्सव का शुभांरभ, वक्ताओं ने पेश किए शोध

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-कुल्लू
तीन दिवसीय कुल्लू साहित्य उत्सव का शुभारंभ देवसदन कुल्लू में हुआ, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त तोरूल एस रवीश ने की। उन्होंने कहा कि साहित्य की प्रासंगिकता आज भी उतनी ही जितनी पूर्वकाल में थी। समय के साथ इसमें बदलाव आते रहे हैं। साहित्य देश और विश्व की हर कड़ी को जोड़ता है। काल व इतिहास को संकलित करता है। उन्होंने आधुनिक सूचना तकनीक के युग में साहित्य पठन पाठन के महत्व पर बल दिया तथा बच्चों को सहित्य पुस्तकें पढऩे पर बल दिया।

उन्होने कहा कि निरंतर अध्ययनरत रहना न केवल हमारे बौद्धिक विकास को बढ़ाता है बल्कि हमें समाज के प्रति संवेदनशील बनाता है। आधुनिक युग में जब पाठक डिजिटल माध्यम के प्रति अधिक आकृष्ट हो रहें हैं ऐसे में भी पुस्तक पाठन लेखन की प्रासंगिकता ओर बढ़ गई है। डा. शेखर पाठक ने पहाड़ की चिंता व हिमालय विषय पर अपने शोधपूर्वक विचार रखे। बजरंग बिहारी तिवारी ने दलित विमर्श पर अपने विचार व्यक्त किए। हिमतरु प्रकाशन समिति अध्यक्ष किशन श्रीमान ने मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य का स्वागत किया। इस अवसर पर देश और प्रदेश के साहित्यकार उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App