युवाओं को मतदान करने के लिए करें जागरूक

By: Feb 15th, 2024 12:10 am

सोलन में लोकसभा चुनावों को लेकर वोटिंग दर बढ़ाने के लिए उपायुक्त ने अधिकारियों को दिए निर्देश

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन
लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत सोलन जिला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दून, 53-सोलन (अ.जा.) तथा 54-कसौली (अ.जा.) में मतदान प्रतिशत को अधिक से अधिक बढ़ाने पर बल दिया जाएगा ताकि लगभग शत-प्रतिशत मतदान दर प्राप्त की जा सके। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा ने बुधवार को सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) गतिविधियों को आरंभ करने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। मनमोहन शर्मा ने कहा कि मजबूत लोकतंत्र में प्रत्येक जन की भागीदारी अनिवार्य है। इसके लिए यह आवश्यक है कि सभी पात्र मतदाता मतदान करें। उन्होंने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा जि़ला के पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचन सहभागिता (स्वीप) गतिविधियों के माध्यम से सभी पात्र मतदाताओं को इस दिशा में जागरूक किया जाएगा। कहा कि प्रत्येक पात्र मतदाता का मत लोकतंत्र को मज़बूत करने में सहायक बनता है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि भारत के निर्वाचन आयोग द्वारा जागरूकता के साथ-साथ मतदाताओं की सुविधा के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों के माध्यम से जिला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में लोगों को जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जि़ला के सभी विधानसभा क्षेत्रों में ऐसे स्थानों पर मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने पर बल दिया जाएगा जहां गत विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत कम रहा है। ेसे सभी मतदान केंद्रों पर मतदान प्रतिशत बढ़ाने के सघन प्रयास किए जाएंगे जहां लोकसभा निर्वाचन-2019 तथा विधानसभा निर्वाचन-2022 में मतदान प्रतिशत 60 प्रतिशत से कम रहा है। पहली बार अपने मत का प्रयोग करने जा रहे युवाओं के साथ-साथ सभी युवाओं के लिए मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा। मनमोहन शर्मा ने जिला निर्वाचन विभाग को निर्देश दिए कि ऐसे सभी पात्र युवा मतदाताओं का मतदाता पहचान पत्र बनाया जाए जिनके नाम अभी मतदाता सूची में दर्ज नहीं है। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों के तहत पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाने और गलत प्रविष्टियों को सही करवाने के लिए जागरूक किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App