ओबीसी को उच्च शिक्षण संस्थानों में मिले आरक्षण

By: Feb 7th, 2024 12:16 am

किसान योद्धा सरदार रुडक़ा सिंह कल्याण समिति पंजावर ने विधायक को सौंपा ज्ञापन

स्टाफ रिपोर्टर-अंब
किसान योद्धा सरदार रुडक़ा सिंह कल्याण समिति पंजावर ने विभिन्न मांगों को लेकर विधायक सुदर्शन सिंह बबलू को ज्ञापन सौंपा। मंगलवार को समिति के अध्यक्ष बलवीर सिंह की अगुवाई में विधायक को मिले प्रतिनिधिमंडल ने अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अनुसूचित जाति वर्ग की समस्याओं के निराकरण की मांग उठाई। ज्ञापन में बताया गया कि उच्च शिक्षण संस्थानों में 93वां संविधान संशोधन लागू नहीं हो पाया है। प्रदेश सरकार ने 103वां संविधान संशोधन 2019 में उच्च शिक्षण संस्थानों में लागू कर दिया था, लेकिन 93वां संविधान संशोधन उच्च शिक्षण संस्थानों में आज तक लागू नहीं किया गया।

यही कारण है कि इस समय ओबीसी वर्ग को उच्च शिक्षण संस्थानों में आरक्षण नहीं मिल रहा है, जबकि सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति वर्ग को 15 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है, जिसके कारण अन्य पिछड़ा वर्ग के युवा शिक्षा के क्षेत्र में काफी पिछड़ चुके हैं। ज्ञापन में मांग उठाई गई कि रोस्टर के अनुसार अन्य पिछड़ा वर्ग को 18 प्रतिशत, अनुसूचित जाति वर्ग को 22 प्रतिशत, अनुसूचित जनजाति वर्ग को 7.5 प्रतिशत तथा सामान्य वर्ग को 10 प्रतिशत आरक्षण मिल मिलना चाहिए और आरक्षित वर्ग के हितों को ध्यान में रखते हुए 45 दिन से अधिक कोई भी अस्थायी भर्ती नहीं होनी चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App