छोटी गाडिय़ों के लिए खुली जोत सडक़

By: Feb 27th, 2024 12:16 am

भारी वाहनों की आवाजाही को लेकर काम जारी, मार्ग खुलने से कारोबारियों ने ली राहत की सांस

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
बर्फबारी के कारण बंद चंबा-जोत मार्ग को सोमवार दोपहर बाद छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया है। जोत मार्ग पर बड़े वाहनों की आवााजाही को सामान्य बनाने को लेकर काम जारी है। जोत मार्ग के छोटे वाहनों के लिए खुलने से कारोबारियों ने राहत की सांस ली है। उल्लेखनीय है कि शनिवार शाम को जोत पर करीब एक फुट ताजा बर्फबारी हुई थी।

इसके चलते जोत मार्ग वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया था। रविवार को बर्फबारी का दौर थमते ही लोक निर्माण विभाग ने जोत मार्ग से बर्फ हटाकर यातायात बहाली के लिए काम आरंभ कर दिया था। रविवार शाम को तलाई गांव तक वाहनों की आवाजाही को सामान्य बना दिया गया था। लोक निर्माण विभाग ने सोमवार को दोबारा से जोत मार्ग से जेसीबी मशीनों के सहयोग से बर्फ हटाने का काम आरंभ कर दिया। दोपहर बाद जोत मार्ग से बर्फ हटाकर छोटे वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया। दोपहर बाद जोत मार्ग पर छोटे वाहनों ने सरपट दौडऩा आरंभ कर दिया है। लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल के कनिष्ठ अभियंता भास्कर सहगल ने बताया कि बर्फबारी के कारण बंद जोत मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया है। मार्ग पर फिसलन होने के चलते चालक वाहन चलाते वक्त विशेष एहतियात बरतें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App