बजट सत्र को विपक्ष तैयार; नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर बोले, प्रदेश सरकार के गलत निर्णयों का करेंगे विरोध

By: Feb 13th, 2024 12:08 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — मंडी

पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साल में ही प्रदेश की कांग्रेस सरकार की दुर्दशा हो गई है। मंडी में सराज छात्र कल्याण संघ के वार्षिक कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिकरत करने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विधानसभा में बजट सत्र शुरू होने जा रहा है, उसके लिए विपक्ष पूरी तरह से तैयार है और पूरी मजबूती के साथ सदन में प्रदेश सरकार के गलत निर्णयों के खिलाफ आवाज बुलंद की जाएगी। जयराम ठाकुर ने कहा कि आज प्रदेश में विकास के सभी काम ठप पड़े हैं और कर्मचारियों को वेतन के लिए सडक़ों पर उतरकर धरना प्रदर्शन करना पड़ रहा है। 14 महीने में 14 हजार करोड़ का ऋण ले लिया और अगले महीने कर्मचारियों को पगार देने के लिए कोष में पैसा नहीं है।

जयराम ठाकुर ने कहा कि क़तर द्वारा पूर्व नौसैनिकों की रिहाई दुनिया में भारत के बढ़ते प्रभावों और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैश्विक नेता के रूप में स्वीकार्यता का ही परिणाम है। जयराम ठाकुर ने कहा कि मोदी सरकार में दम है। इसलिए पूर्व की यूपीए सरकार के खिलाफ श्वेत पत्र जारी किया। पूर्व सरकार के समय में देश की जो बदहाली हुई थी, उसका सारा कच्चा चि_ा देश के समक्ष रखा है। आज देश को मोदी ने कुशल नेतृत्व देकर बदहाली के दौर से बाहर निकाला है। कार्यक्रम में भरमौर के विधायक डा. जनक राज, विशिष्ट अतिथि सूरजमणि, स्थानीय पार्षद सोमेश उपाध्याय, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुनीष कपूर, सराज भाजपा नेता टेक सिंह भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App