पेंशन, ग्रेच्युटी, बकाया का भुगतान करें

By: Feb 23rd, 2024 12:55 am

बिजली बोर्ड पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन कुनिहार इकाई की बैठक में समस्याओं पर किया विचार-विमर्श
दिव्य हिमाचल ब्यूरो -कुनिहार
बिजली बोर्ड पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन कुनिहार इकाई की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य सलाहकार ओपी भारद्वाज ने अध्यक्षता की। महासचिव पीआर कश्यप भी मौजूद रहे। वहीं सेवानिवृत मुख्य नियंत्रक वित्त एमआर पाठक मौजूद रहे। बैठक में कई समस्याओं पर विचार -विमर्श किया गया। इस दौरान आग्रह किया गया कि 1-1-2016 के बाद सेवानिवृत कर्मचारियों के देय सेवा लाभ जिसमें पेंशन, ग्रेच्युटी, बकाया राशि का भुगतान जल्द किया जाए। इकाई प्रधान डीआर चौहान ने पेंशनरों के लिए किए गए कार्यों के बारे अवगत करवाया। दूसरे चरण में मुख्य सलाहकार ओपी भारद्वाज व महासचिव पीआर कश्यप ने बताया कि कार्यकारिणी का गठन 18 जनवरी 2022 को किया गया था। जिसमें डीआर चौहान को अध्यक्ष, पीआर कश्यप को महासचिव चुना गया था। चुनाव को दो साल का समय हो चुका था।

इस दौरान कार्यकारिणी को भंग करके नई कार्यकारिणी का चुनाव करवाने के निए नामित किया। सभी की सहमति से फिर से इकाई की कमान ई. डीआर चौहान को सौंपी गई। वरिष्ठ उपप्रधान जगदीश चंद,ओपी भारद्वाज को मुख्य सलाहकार,प्रेम चंद ग्रेवाल को सलाहकार,पीआर कश्यप को महसचिव, ई. जोगिंद्र सिंह, रामस्वरूप ठाकुर, स्वर्ण सिंह को उपप्रधान,सतपाल शर्मा को प्रेस सचिव,मेहर चंद ठाकुर, नंद लाल को कैशियर चुना गया। वहीं कार्यकारिणी सदस्यों में प्रभु राम चौधरी, कामेश्वर तनवर, अतर सिंह सहगल, सुरेश कुमार, रामदिया गर्ग, जगददीश चंद शर्मा, कुलदीप भारद्वाज ओम प्राकश को चुना गया। सभी चचुने हुए सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस मौके पर ई. एनसी भारद्वाज, तुलसी राम चंदेल, रतिराम कश्यप, दिला राम शर्मा, प्रेम लाल शर्मा, लायक राम भारद्वाज, सहित अन्य पेंशनर्स मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App