वित्तीय लाभ न मिलने पर प्रदेश के पेंशनर नाराज, पेंशनर्ज संघ की कोर कमेटी ने दिया बजट तक का समय

By: Feb 5th, 2024 9:41 pm

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — शिमला

हिम-आंचल पेंशनर्ज संघ की कोर कमेटी की बैठक सोमवार को प्रदेशाध्यक्ष योगराज शर्मा की अध्यक्षता में पेंशनर भवन हमीरपुर में हुई। इसमें प्रदेश, जिला और खंड स्तरीय पदाधिकारी शामिल रहे। बैठक में पेंशनरों की लंबित मांगों एवं पेंशन संशोधन के आर्थिक लाभों का वर्षों से सरकार द्वारा भुगतान न किए जाने पर गंभीरता से विचार किया गया। पदाधिकारियों का मत था कि सरकार खजाना खाली होने के बहाने कब तक पेंशनरों का शोषण करती रहेगी। पूर्व में भी सरकारें ऋण लेकर ही प्रदेश में काम-काज चलाती आई हैं और समय-समय पर कर्मचारियों व पेंशनरों को किसी न किसी पर्व पर उनके देय हक जारी होते ही रहे हैं, परंतु वर्तमान सरकार द्वारा कर्मचारियों और पेंशनरों के देय आर्थिक लाभों पर चुप्पी ही साथ रखी है। पदाधिकारियों का कहना है कि लगातार महंगाई बढऩे के कारण व वृद्धावस्था में पेंशनरों का गंभीर बीमारियों से ग्रस्त होने के कारण उन्हें आर्थिक तंगी से जूझने पर मज़बूर होना पड़ रहा है।

बहुत से पेंशनर तो इस तंगी के चलते इस संसार को छोड़ चुके हैं। पेंशनरों को पूर्ण राज्यत्व दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री से आशा थी कि पेंशनरों को उनका देय बकाया मिलेगा। इसमें पेंशन संशोधन की 80 बकाया राशि, ग्रेच्युटी, लीव-एन-कैशमेंट, कम्युटेशन, महंगाई भत्ते की किस्तें, चिकित्सा बिलों के भुगतान शामिल है, लेकिन सरकार महंगाई भत्ता की किस्त जारी करने तक की भी घोषणा करना उचित न समझा। वृद्ध पेंशनरों में सरकार के उदासीन रवैया पर काफी रोष पनप रहा है। बैठक में कहा कि अगामी विधानसभा सत्र तक सरकार की कार्रवाई की प्रतीक्षा कर ली जाए। अगर सरकार पेंशनरों के हक जारी नहीं करती है, तो संघ रणनीति नीति बनाने पर विवश होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App