देहुरीधार के लोगों ने डीसी को सुनाया दुखड़ा

By: Feb 27th, 2024 12:16 am

पंचायत के प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त को सौंपा तीन सूत्री मांग पत्र, सडक़ों की मरम्मत और पुल बनाने की लगाई गुहार

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
जिला कुल्लू की सैंज घाटी के तहत आती ग्राम पंचायत देहुरीधार पंचायत के ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए उपायुक्त कुल्लू से मिले। इस दौरान उपायुक्त को समस्याओं को लेकर पत्र भी सौंपा और जल्द समस्या के निपटाने की उपायुक्त कुल्लू से गुहार लगाई है। बता दें कि प्रतिनिधिमंडल ने क्षेत्र की तीन मुख्य मांगे रखी, जिसमें जुलाई 2023 में आई भयंकर बाढ़ से मिले जख्मों को दूर करने और सडक़ की समस्या को दूर करने की मांग की। मांगपत्र में जलौहरा से शफाड़ी जीप रोड़ के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने बारे और सैंज-न्यूली-शैंशर सडक़ में दो अस्थायी पुलों को ऊंचा करने व न्यूली नदी के तटीयकरण को लेकर क्षेत्र का प्रतिनिधि मंडल उपायुक्त कुल्लू से मिला।

उपायुक्त को सौंपे पत्र में ग्राम पंचायत देहुरीधार के जलोहरा से शफाड़ी जीप सडक़ के लिए धनराशि उपलब्ध करवाने व भारी बाढ़ से आने के कारण सैंज-न्यूली खड्ड में लोक निर्माण विभाग द्वारा लगाए गए दो अस्थाई पुलों की ऊंचाई करने व न्यूली खड्ड से मलवा हटाने की उपायुक्त कुल्लू से मांग की है। ग्रामीणों प्रशासन से बरसात से पहले ग्रामीणों की परेशानियों को दूर करने का आग्र्रह किया है। इस मौके पर शिकायत निवारण समिति सदस्य महेंद्र सिंह पालसरा, महिंद्र सिंह, बिहारी लाल, तेजस्वी, देवी राम, तीर्थ राम, नीरत राम, यानदत्त, उदे राम आदि ग्रामीण उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App