बर्फबारी में डयूटी दे रही पुलिस, यातायात बहाल

By: Feb 20th, 2024 12:16 am

कार्यालय संवाददाता-कुल्लू
मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। हालांकि हाल ही में बीआरओ, लोक निर्माण विभाग, एनएच अथोरिटी ने जिला कुल्लू और लाहुल-स्पीति के मार्गों से बर्फ हटाकर यातायात को बहाल कर दिया था। लेकिन बीते रविवार शाम को मौसम ने एक बार फिर करवट बदली और मनाली सोलंगनाला से लेकर लाहुल तक मार्ग पर फिर से भारी हिमपात हुआ है। यही नहीं जलोड़ी दर्रा पर भी बर्फबारी होने से आनी क्षेत्र के लोगों की मुसीबत को और बढ़ा दिया है। वहीं, हिमाचल प्रदेश पुलिस के अधिकारी, जवान कड़ाके की ठंड में जिला कुल्लू के मनाली और लाहुल-स्पीति जिला में साहस के साथ बर्फबारी के बीच भी ड्यूटी कर रहे हैं।

पुलिस जवानों की माइनस डिग्री तापमान में सेवाएं तारीफ के काबिल हैं। सुरक्षा और कानून व्यवस्था पुलिस ने बर्फ के गिर रहे फाहों और धरती पर गिरी एक फुट से लेकर तीन फुट तक बर्फ में भी कायम रही है। बता दें कि सोमवार को पर्यटन मनाली के पर्यटन स्थलों में बर्फबारी का दौर जारी रहा। वहीं, सोलंगनाला समेत अटल टनल रोहतांग के साथ पोर्टल में बर्फबारी हुई है। यही नहीं साउथ पोर्टल में सबसे ज्यादा बर्फ दर्ज की गई है। यहां पर लाहुल से ज्यादा बर्फबारी हुई है। हालांकि अटल टनल रोहतांग के नोर्थ पोर्टल में लाहुल की तरफ भी बर्फबारी हुई है, लेकिन यहां से दो गुणा अधिक बर्फ साउथ पोर्टल में गिरी है। ऐसे में एनएच-तीन लाहुल सोलंगनाला से आगे लाहुल की तरफ पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही के लिए बंद हो गया है। वहीं, दोनों जिलों की पुलिस टनल की दोनों तरफ इस बर्फबारी में भी सेवाएं दे रही है। लाहुल में पुलिस चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं। एसपी लाहुल-स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि लाहुल क्षेत्र में फिर बर्फबारी हुई है। हिमपात और अत्यधिक मौसम की स्थिति में अटल टनल रोहतांग के नोर्थ पोर्टल, कोकसर, सिस्सू, उदयपुर केलांग सहित अन्य जहों पर पुलिस विभाग की टीम अथक समर्पण व सहास , दृढ़-निष्ठा के साथ ड्यूटी दे रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App