प्रतिभा सिंह ने थपथपाई 120 मेधावियों की पीठ

By: Feb 21st, 2024 12:16 am

नाचन विधानसभा हलके के दौरे पर सांसद ने बरौहकड़ी स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

कार्यालय संवाददाता- गोहर
सांसद एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने नाचन विधानसभा क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झुंगी और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झुंगी का निरीक्षण किया। उन्होंने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झुंगी के लिए चिकित्सक तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय झुंगी के स्टेज निर्माण, गेट निर्माण, सिढिय़ों की मरम्मत, शिक्षकों के रिक्त पदों को भरने की मांगों को सुना और हर संभव प्रयास का आश्वासन दिया। तत्पश्चात राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बरौहकड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतिभा सिंह का स्कूल परिसर में पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन समिति, बच्चों एवं स्थानीय लोगों द्वारा गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर वार्षिक पारितोषिक वितरण कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। स्कूल के विद्यार्थियों ने इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब समां बांधा।

इस अवसर पर प्रतिभा सिंह ने उत्कृष्ट उपलब्धियां हासिल करने वाले लगभग 120 मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किये। प्रधानाचार्य अक्षय राणा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करने के साथ बैडमिंटन कोर्ट, कबड्डी मैच, स्टेज निर्माण, विद्यालय भवन की मरम्मत और स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था की मांग रखी। प्रधान ग्राम पंचायत घरोट चिंतामणी ने मुख्यातिथि का धन्यवाद करते हुए कहा कि घरोट पंचायत का विकास स्वर्गीय वीरभद्र सिंह की देन है। साथ ही मुख्य सडक़ से पंचायत घर घरोट तक की सडक़ को लोक निर्माण विभाग के अधीन करने और स्वास्थ्य विभाग के सबस्टेशन को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने की मांग रखी। प्रतिभा सिंह ने स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा सम्बंधित विभागाध्यक्षों को शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।

12 महिला मंडलों को 25-25 हजार
प्रतिभा सिंह ने घरोट, झुंगी और कुटाहची पंचायतों के 12 महिला मंडल भीमा काली महिला मंडल, शिवा महिला मंडल, महादेव महिला मंडल मत्योग, गंगोत्री महिला मंडल घरोट, महिला मंडल श्री देव चन्जुवाला, महिला मंडल डमील, श्री देव महासू महिला मंडल, शक्ति महिला मंडल कुटाहची, महावीर महिला मंडल बिठरी, महिला मंडल झुन्गी, महिला मंडल बरनोग, एकता महिला मंडल टेहरा को 25-25 हजार रुपए देने की घोषणा की।

ये गणमान्य रहे उपस्थित
इस अवसर पर अध्यक्ष जिला एससी सैल नरेश चौहान, सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी चेतराम ठाकुर, सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी किशोरी वालिया, जिला कार्यकारी अध्यक्ष हिरेंद्र सेन, अध्यक्ष नाचन ब्लॉक उपेंद्र ठाकुर, अध्यक्ष कांग्रेस सेवादल मंडी प्रेम लाल गुड्डू, प्रधान घरोट चींतामणी, बीएमओ बगस्याड़ डा. राकेश रोशन, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी गोहर चमन ठाकुर, डीएफओ सुकेत राकेश कटोच, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरौहकड़ी अक्षय राणा व अन्य लोग उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App