Punjab News: विजिलेंस की टीम ने 10 हजार रुपए रिश्वत लेते ASI को रंगे हाथों किया गिरफ्तार

By: Feb 21st, 2024 4:13 pm

चंडीगढ़। पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने बुधवार संगरूर जिला के लोंगोवाल पुलिस थाना में तैनात सहायक उप-निरीक्षक (एएसआई) चतर सिंह को दस हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। राज्य चौकसी ब्यूरो के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी को बिंदर सिंह निवासी गांव झाड़ों, जिला संगरूर की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने सर्तकता ब्यूरो रेंज पटियाला से संपर्क किया और आरोप लगाया कि उक्त ASI उसका रिश्तेदार रणजीत सिंह गांव जादोन, सुनाम, जिला संगरूर के लोंगोवाल थाने में एक पुलिस केस में नामज़द होने के बाद उससे दस हजार की रिश्वत मांग रहा है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त सब-इंस्पेक्टर ने रणजीत सिंह के घर से एक कार भी ली है, जो उसकी पत्नी के नाम पर पंजीकृत है। इस संबंध में विजिलेंस ब्यूरो की पटियाला रेंज में आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई जारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App