भुंतर में बारिश और बर्फबारी ने रोके गाडिय़ों के पहिए

By: Feb 2nd, 2024 12:54 am

स्टाफ रिपोर्टर-भुंतर
घाटी में हुए ताजा हिमपात ने कुल्लू जिला में गुरुवार को वाहनों के पहियों पर ब्रेक लगा दी। सुबह से ही बर्फबारी के दौर के बीच अचानक उंचाई वाले रूटों पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हो गई। परिवहन महकमें ने इस दौरान अपनी बसों को केवल सुरक्षित स्थानों तक ही चलाया। वहीं, बर्फबारी का दौर आरंभ होते ही बाजार की ओर निकलने वाले कई लोगों ने अपने प्लान बदले। गुरुवार को सुबह से दोपहर बाद तक बर्फबारी का दौर उंचे और मध्यम उंचाई वाले ईलाकों में चला। देर शाम को फिर इसका क्रम आरंभ हो गया। ताजा हिमपात और निचले ईलाकों की बारिश ने जिला कुल्लू की पार्वती व रूपी घाटी का पारा फिर से शून्य से नीचे गिरा कर लोगों को घरों में पैक करवा दिया है। मौसम को देखते हुए परिवहन विभाग ने चालकों व परिचालकों को मौसम के अलर्ट को देखते हुए पहले ही आगाह कर दिया है।

निगम ने खराब मौसम में चालकों को केवल सुरक्षित स्थानों तक ही बसों को ले जाने को कहा है। निगम ने बसों को रात के समय उन स्थानों में खड़ा करने को कहा है जहां बर्फ की संभावना कम या न के बराबर हो। बर्फबारी के बीच घाटी के बरशैणी, मणिकर्ण, चतराणी, हवाई, भलाण सहित अन्य क्षेत्रों के रूट आंशिक से पूर्ण तौर पर प्रभावित हुए हैं। एचआरटीसी के प्रबंधक डीके नारंग के अनुसार सभी चालकों को मौसम को देखते हुए निर्देश दिए गए हैं और बसों को सुरक्षित स्थानों पर ही रात को ठहराने को कहा गया है ताकि बस रूट प्रभावित न हो सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App