रैपिडो के ऑटो चालकों को देना होगा एक्सेस शुल्क

By: Feb 13th, 2024 3:45 pm

नई दिल्ली। कम्यूट ऐप रैपिडो ने ऑटो ड्राइवरों के लिए आधुनिक एसएएएस मॉडल का लांच किया है जिससे अब वे सीधे भुगतान लेने में सक्षम हो गए हैं लेकिन ऑटो चालकों को इसके लिए एक्सेस शुल्क चुकाना होगा। कंपनी ने आज यहां कहा कि इस कदम के साथ रैपिडो ने कमीशन मॉडल के बजाए ऑटो चालकों के लिए लाईफ टाईम ज़ीरो कमीशन की शुरूआत की है, जिससे उन पर कमीशन की दरों का बोझ कम होगा और अपनी कमाई पर बेहतर नियन्त्रण के साथ वे सशक्त बन सकेंगे। इस मॉडल के तहत रैपिडो की कीमत निर्धारित में कोई भूमिका नहीं होगी और सभी हितधारकों के लिए पूरी प्रक्रिया पारदर्शी और समावेशी बन जाएगी।

उसने कहा कि रैपिडो ऑटो के लिए एसएएएस मॉडल की शुरूआत की गयी है। अपनी शुरूआत के बाद से रैपिडो देश भर में ऑटो चालकों को 2700 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई के साथ सक्षम बनाया गया है और उनकी कमाई को अधिकतम बनाने के लिए प्रयास जारी है। आधुनिक दृष्टिकोण के साथ ड्राइवरों को हर राईड पर कमीशन के बजाए मामूली एक्सेस शुल्क देना होगा। यह कदम ऑटो चालकों के लिए राजस्व मॉडल को अधिक सशक्त बनाकर उद्योग जगत में बड़ा बदलाव लेकर आएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App