रविंदर सिंह को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड, पंजाब यूनिवर्सिटी के सप्त सिंधु लिट समारोह में मिला सम्मान

By: Feb 19th, 2024 12:06 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — चंडीगढ़

समाजसेवा के क्षेत्र में सराहनीय और उल्लेखनीय कार्य कर रहे विख्यात समाजसेवी रविंदर सिंह बिल्ला को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। उन्हें यह सम्मान पंजाब यूनिवर्सिटी में एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया। पंजाब यूनिवर्सिटी के आईसीएसएसआर हाल में सप्त सिंधु लिट उत्सव 24 का आयोजन हुआ। जिसमें सिकंदर कुमार (सदस्य आरएसपी) मुख्यातिथि थे। जबकि पीसी डोगरा (आईपीएस सेवानिवृत्त), डा. मनमोहन सिंह (ओपीएस सेवानिवृत्त)ए अश्वनी शेखरीए डा. अमरजीत ग्रेवाल, डा. मोहन त्यागी बतौर अतिथिगण उपस्थित रहे।

डा. हरविंदर सिंह और डॉक्टर परवीन कुमार ने इस दौरान मेहरगढ़ सरस्वती से एआई के युग तक घुमंत्रु वंश पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान सप्त सिंधु की प्रतिष्ठित हस्तियों को सम्मानित किया गया। रविंदर सिंह बिल्ला (विख्यात समाजसेवक), एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं जो झुग्गी-झोपड़ी के बच्चों के उत्थान और महिलाओं को सशक्त बनाने, उनके समुदायों में सकारात्मक बदलाव को बढ़ावा देने के लिए समर्पित हैं, को इस मौके लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया। सम्मान से अविभूत रविंद्र सिंह बिल्ला ने कहा कि वो यह सम्मान पाकर गर्व महसूस कर रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App