अग्निवीर भर्ती के लिए पंजीकरण आज से, आवेदन की अंतिम तिथि 22 मार्च

By: Feb 13th, 2024 12:16 am

सिरमौर, शिमला, सोलन और किन्नौर के युवाओं के लिए खुली भर्ती का मौका

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-नाहन
भारतीय सेना में अग्निवीर स्कीम के तहत वर्ष 2024-25 के लिए सिरमौर, शिमला, सोलन और किन्नौर के युवाओं के लिए भारतीय सेना की विभागीय वेबसाइट पर पंजीकरण 13 फरवरी से 22 मार्च, 2024 तक किया जा सकेगा। यह जानकारी भर्ती कार्यालय शिमला के भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विंदर कौर ने दी। उन्होंने बताया कि सभी योग्य उम्मीदवारों को वेबसाइट पर पंजीकरण करना अनिवार्य है। अग्निपथ योजना में भाग लेने के लिए उम्मीदवार की भर्ती संबंधी पात्रता व शर्तें भी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं।

उम्मीदवारों की सुविधा के लिए वेबसाइट में वीडियो लिंक हैं, जिन्हें उम्मीदवार बदली हुई प्रक्रिया पंजीकरण कैसे करें और ऑनलाइन परीक्षा में कैसे उपस्थित हों समझने के लिए देख सकते हैं। उन्होंने बताया कि अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर ऑफिस असिस्टेंट/स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेड्समैन, अग्निवीर टेक्निकल के लिए ऑनलाइन परीक्षा 22 अप्रैल, से विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार आवेदन करते समय अपनी पसंद का केंद्र चुन सकते हैं। उन्होंने सेना भर्ती में भाग लेने के सभी इच्छुक उम्मीदवारों से आग्रह किया कि वह अपना पंजीकरण करवाने से पहले सेना की वेबसाइट पर भर्ती के लिए पात्रता व अन्य शर्तों का अवलोकन अवश्य करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App or iOS App