राहत… खरल के तीन गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल

By: Feb 27th, 2024 12:16 am

पिछले एक सप्ताह से बिजली गुल होने से ग्रामीणों को पेश आ रही थी दिक्कतें

निजी संवाददाता-सलूणी
प्रदेश के अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ में उपमंडल की ग्राम पंचायत खरल के तीन गांवों में एक सप्ताह से बिजली गुल होने का समाचार प्रकाशित होने के बाद हरकत में आए बिजली बोर्ड प्रबंधन ने चंद घंटों के भीतर ही बिजली आपूर्ति को बहाल कर दिया है। जनहित की समस्या को प्रमुखता से उठाकर हल करवाने के लिए ग्रामीणों ने ‘दिव्य हिमाचल’ का तहेदिल से आभार प्रकट किया है। उल्लेखनीय है कि खरल पंचायत के अटालू, जलाई प्रथम व द्वितीय में पिछले एक सप्ताह से बिजली गुल होने से ग्रामीणों को पेश आ रही समस्या को लेकर ‘दिव्य हिमाचल’ के रविवार के अंक में खरल के तीन गांवों में एक हफ्ते से बिजली गुल शीर्षक का समाचार प्रमुखता से प्रकाशित किया गया था।

‘दिव्य हिमाचल’ में प्रकाशित समाचार का संज्ञान लेते हुए बिजली बोर्ड ने खराब ट्रांसफार्मर को बदलकर बिजली आपूर्ति को बहाल कर दिया। रविवार शाम को ही इन तीनों गांवों में बिजली आपूर्ति बहाल हो गई। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई समय से उपरोक्त गांवों को बिजली आपूर्ति करने वाले ट्रांसफार्मर के खराब होने से लो वोल्टेज की समस्या चल रही थी। मगर पिछले दिनों बारिश के बाद बिजली पूरी तरह गुल होने से दिक्कतें पेश आ रही थी। ग्रामीणों ने समस्या का स्थायी हल करवाकर राहत प्रदान करने के लिए प्रदेश के अग्रणी मीडिया गु्रप ‘दिव्य हिमाचल’ को थैंक्स कहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App