वन रैंक-वन पेंशन विसंगतियों को दूर करें; संयुक्त मोर्चा ऑफ एक्स सर्विसमैन ने बुलंद की आवाज

By: Feb 28th, 2024 10:03 pm

स्टाफ रिपोर्टर-हमीरपुर

संयुक्त मोर्चा ऑफ एक्स सर्विसमैन (जेसीओ एवं लोअर) प्रदेश के अध्यक्ष कैप्टन जगदीश वर्मा ने एक बार फिर से एक रैंक एक पेंशन में आई विसंगतियों को दूर कर, सही रूप में लागू किए जाने की मांग उठाई है। बतादें कि पूरे भारतवर्ष में लगभग 28 लाख पूर्व सैनिक व सात लाख के करीब वीर नारियां हैं जबसे सरकार द्वारा निकाले गए 20 जनवरी 2023 के नोटिफिकेशन में ओआरओपी का नया पेंशन टेबल निकला है तबसे ही पूरे भारत में यह पूरे पूर्व सैनिक तथा वीर नारियां आंदोलन कर रहे हैं। सरकार द्वारा निकाले गए नोटिफिकेशन में अभी सेवानिवृत्त हो रहे उनके रैंक के बराबर के पूर्व सैनिकों को उनसे कम पेंशन मिलने के कारण उनकी पेंशन में बढ़ोतरी का प्रश्न ही नहीं उठाता। इसी कारण उनमें भारी रोष है।

परिणामस्वरूप पिछले साल 20 फरवरी 2023 से लेकर अभी तक कई बार जिलाधीशों, सांसदों के माध्यम से राष्ट्रपति, रक्षामंत्री व प्रधानमंत्री को इन पूर्व सैनिकों ने ज्ञापन देने के साथ-साथ भूख हड़ताल तथा रैलियों का भी आयोजन किया तथा सरकार से मांग की कि उनकी एक रैंक एक पेंशन को सही रूप में लागू किया जाना चाहिए। अध्यक्ष कैप्टन जगदीश वर्मा ने कहा कि अगर सरकार का यही रवैया रहा तो पूर्व सैनिकों को मजबूर होकर के कड़े कदम उठाने के लिए बाध्य होना पड़ेगा तथा इस प्रकार की कोई स्थिति उत्पन्न होती है, तो उसके लिए पूर्ण रूप से सरकार ही जिम्मेदार होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App