फूल बरसाकर रिया का स्वागत, नेशनल बॉलीबाल चैंपियनशिप में हिस्सा लेकर लौटने पर स्कूल में भव्य स्वागत

By: Feb 7th, 2024 12:16 am

स्टाफ रिपोर्टर-दौलतपुर चौक
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या चलेट में मंगलवार को नेशनल बॉलीबाल चैंपियनशिप अंडर-19 में हिस्सा लेकर वापिस लौटी दस जमा दो की रिया राणा का पुष्प वर्षा के साथ वार्म वेलकम किया। स्कूल की छात्राओं ने अध्यापकों की अगुवाई में रिया राणा को फूलों के हारों से लाद दिया। विदित रहे कि रिया राणा पूरे जिला ऊना की एकमात्र छात्रा है, जो नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में हिमाचल प्रदेश की टीम का हिस्सा रही। रिया राणा ने उम्दा प्रदर्शन कर अपनी टीम को क्वार्टर फाइनल तक पहुंचाया और प्रतिभा की छटा बिखेरी। इससे पहले रिया राणा चलेट स्कूल से खेलते हुए अपनी टीम को पूरे जिला ऊना में चैंपियन बना चुकी है, जबकि राज्यस्तरीय खेल प्रतियोगिता में जिला ऊना को सेमीफाइनल तक पहुंचाने अहम भूमिका अदा कर चुकी है।

रिया ने बताया कि वह रोज लगातार दो घण्टे अपने ताया जतेन्द्र राणा की अगुवाई में साई स्पोर्ट्स क्लब डंगोह खास में कड़ा अभ्यास करती है, जबकि डाइट का भी पूरा ख्याल रखती है। रिया राणा ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी माता सोनिया, पिता रबिन्द्र राणा एवं कोच जतेन्द्र राणा, स्कूल के प्रधानाचार्य बालक राम, डीपीई गुरनाम सिंह सहित समस्त स्कूल स्टाफ को दिया है। प्रधानाचार्य बालक राणा ने रिया राणा की सफलता पर हर्ष जताते हुए इस होनहार खिलाड़ी की पीठ थपथपाई है। उधर, विधायक चैतन्य शर्मा, पूर्व विधायक राजेश ठाकुर, जिला पार्षद सुशील कालिया ने रिया राणा को बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App