कल्होग स्कूल के नए भवन को सात करोड़

By: Feb 14th, 2024 12:16 am

वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में स्वास्थ्य मंत्री कर्नल डा. धनीराम शांडिल बतौर मुख्यातिथि की शिरकत

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-सोलन
कंडाघाट विकास खंड की ग्राम पंचायत तुंदल की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्होग में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल डा. धनीराम शांडिल ने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा छात्रों को भविष्य का एक जिम्मेदार नागरिक बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने कहा कि सफलता-असफलता, आशा-निराशा यह सभी जीवन के दो पहलू हैं, हमें असफल होने पर निराश नहीं होना चाहिए बल्कि हमें अपनी असफलता पर आत्मचिन्तन कर अपने लक्ष्य की ओर बढऩा चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने बच्चों से नशे से दूर रहने का आह्वान भी किया।

उन्होंने कहा कि नशा एक क्षणिक सुख है जो उनके भविष्य को अंधकार में धकेल देगा। उन्होंने युवाओं से खेलों में शामिल होने तथा नशे से दूरी बनाए रखने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि स्कूल के नए भवन के लिए सात करोड़ रुपए स्वीकृत हो गए है और शीघ्र ही इसका निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा। उन्होंने कहा कि साधुपुल में अश्वनी खड्ड के चैनेलाइजेशन के लिए चार करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने कहा कि चायल क्षेत्र में एक खाद्य प्रसंस्करण संयंत्र लगाने पर कार्य किया जा रहा है। इस संयंत्र के बनने से जहां युवाओं के लिए रोजग़ार के अवसर सृजित होंगे वहीं क्षेत्र की लोगों की आर्थिकी भी सुदृढ़ होगी। उन्होंने कहा कि चायल क्षेत्र को पर्यटन की दृृष्टि से और विकसित किए जाने पर कार्य किया जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्री ने विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। डा. शांडिल ने इससे पूर्व पाठशाला के प्रांगण में कोमिलिया पौधे का पौधारोपण भी किया गया। उन्होंने स्कूल प्रबंधन समिति को एच्छिक निधि से 11 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कल्होग की प्रधानाचार्य डॉ. सुनीता कुमारी ने इस अवसर पर मुख्यातिथि का स्वागत किया और वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App