सलीमा-बिंदिया-शुभम बने बेस्ट एथलीट

By: Feb 18th, 2024 12:56 am

चंबा कालेज में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का समापन, सेवानिवृत्त प्राचार्य ने शिरकत कर खिलाडिय़ों को किया सम्मानित
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
राजकीय महाविद्यालय चंबा की 56वीं दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को विधिवत तरीके से समापन हो गया। प्रतियोगिता के समापन मौके पर सेवानिवृत्त प्राचार्य डा. बिपन राठौर ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। प्रतियोगिता के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए महिला वर्ग में सलीमा और बिंदिया व पुरुष वर्ग में शुभम शर्मा को बेस्ट एथलीट चुना गया। मुख्यातिथि डा. बिपन राठौर ने अपने संबोधन में खेल के क्षेत्र में मातृशक्ति की भागेदारी पर प्रकाश डाला। उन्होंने सभी प्रतिभागियों के सफल भविष्य की मंगल कामना की। उन्होंने प्रतियोगिता के विभिन्न मुकाबलों के विजेताओं को मेडल पहनाकर सम्मानित भी किया। इससे पहले राजकीय महाविद्यालय चंबा के प्राचार्य डा. विद्यासागर शर्मा ने पुष्प गुच्छ देकर मुख्यातिथि का स्वागत किया।

इस दौरान कार्यम के दौरान मंच संचालन डा. संतोष, प्रो. पूर्णिमा और प्रो. प्रशांत ने किया। इस मौके पर प्रो. राकेश राठौर, प्रो. परविंद्र, डा. मनेश, डा. पूनम, डा. शैली महाजन, प्रो. विजय कुमार, प्रो. सुमित, प्रो. अविनाश, डा. संतोष, डा. तेज सिंह, डा. पवन, प्रो. संजीव, प्रो. केवल, द्गो. शिल्पा, डा. सुनील कुमार, प्रो. वीरेंद्र, प्रो. मनीराज, प्रो. नवनीत, प्रो. संतोष देवी, प्रो.पंकज, प्रो. सचिन भारद्वाज, डा. जयश्री, प्रो. शिवानी, संगठन सचिव प्रो.सचिन मेहरा, रीना, नेहा, ज्योति, वेद ज्योति, रीना, श्रीकांत, प्रियकांत, अभिषेक, अमित वैद, विवेक, दिग्विजय, इंद्र सिंह ठाकुर व खेल अधिकारियों में विभिन्न विद्यालयों से आए शारीरिक शिक्षा के अध्यापक राजेश शर्मा, उमेश चौणा, कमलजीत व नीरज हांडा मौजूद रहे।

पांच हजार मीटर रेस में अमित कुमार ने जीता गोल्ड
शनिवार को प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की पांच हजार मीटर रेस में अमित कुमार ने गोल्ड, दलीप कुमार ने सिल्वर और तेज सिंह ने ब्रांज मेडल अपने नाम किया। महिला वर्ग की पांच हजार मीटर रेस में हसन बीबी ने सिल्वर और चूना ने ब्रांज मेडल जीता। पुरुष वर्ग के लांग जंप में मोहित कुमार गोल्ड, शुभम सिल्वर और मनीष कुमार ने ब्रांज मेडल हासिल किया। महिला वर्ग के लाग जंप में नीलम गोल्ड, राधिका सिल्वर और सलिना ने ब्रांज मेडल पर कब्जा जमाया। पुरुष वर्ग की दो सौ मीटर रेस में शुभम ने गोल्ड, मोहित ने सिल्वर और हिमाशु ने ब्रांज मेडल हासिल किया। महिला वर्ग की दो सौ मीटर रेस में प्रिया गोल्ड, राधिका सिल्वर और हिमानी ने ब्रांज मेडल जीता। पुरूष वर्ग की उंची कूद में शुभम गोल्ड, बादल सिल्वर व मोहित ब्रांज मेडल विजेता रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App