एसडीएम ने किया ब्यास का दौरा

By: Feb 28th, 2024 12:16 am

बोले, मलबा किनारों पर बिछाएं, पत्थरों को जेसीबी से न तोड़ें

कार्यालय संवाददाता-पतलीकूहल
बाढ़ पीडि़त कमेटी के आग्रह पर एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने पतलीकूहल में ब्यास नदी का दौरा किया। उन्होंने बाढ़ पीड़ित कमेटी के प्रतिनिधियों के साथ नदी के बीच से हटाए जा रहे मलबे को लगी मशीनों और खुदाई स्थलों का मुआयना किया। एसडीएम ने मलबे का निस्तारण कर रहे ठेकेदार के मैनेजर को मौके पर तलब कर बाढ़ पीड़ित कमेटी के मन में उठ रही शंकाओं का निर्मूलन किया।

एसडीएम ने साफ और स्पष्ट शब्दों में कहा कि नदी को बीच से खाली कर निकले मलबे को नदी के किनारों पर रखने का नियम टेंडर में रखा था। बड़े पत्थरों को जेसीबी से तोडऩे की सख्त मनाही है। इस मौके पर बाढ़ पीड़ित कमेटी के प्रधान मामा रामसिंह, मुख्य सलाहकार देवेंद्र नेगी, चेयरमैन राजीव ठाकुर, प्रधान सीमा देवी, महासचिव सोनू गौतम, अमित शर्मा, भीखम राम, तोत राम, पंच सुनील, पूनम, सुरेश, राजेंद्र बौद्ध, संजय ठाकुर, राजीव बौद्ध, रमेश, सुरेंद्र, बलदेव, रिंकू और लाल चंद सहित कई सदस्य मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App