अयोध्या को राशन का दूसरा ट्रक रवाना

By: Feb 4th, 2024 12:55 am

स्वामी भगत राम महाराज ने पूर्व विधायक की मौजूदगी में दिखाई हरी झंडी
स्टाफ रिपोर्टर-गगरेट
पवित्र धाम अयोध्या में श्रीरामलला के दर्शनों को जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए प्रदेश की जनता के सहयोग से भाजपा द्वारा लगाए जा रहे लंगर के लिए शनिवार को गगरेट से दूसरा ट्रक राशन लेकर रवाना हुआ। इस दौरान स्वामी भगत राम महाराज ने पूर्व विधायक एवं प्रदेश भाजपा सचिव राजेश ठाकुर की मौजूदगी में ट्रक को झंडी दिखाकर रवाना किया। दि विशाल हिमाचल गुड्स ट्रांसपोर्ट सोसायटी के प्रयासों से राशन गांव-गांव में जनसहयोग से एकत्रित किया गया है। स्वामी भगत राम ने कहा कि सौभाग्य की बात है कि श्रीरामलला को करीब पांच सौ साल बाद वैदिक विधि विधान के साथ अपना घर मिला है। पूर्व विधायक राजेश ठाकुर ने कहा कि अयोध्या में प्रदेश की ओर से लगाया जाने वाला लंगर चालू हो चुका है। वहां पर हिमाचल के ही सेवादार लंगर में आने वाले लोगों के लिए खाना परोस रहे हैं।

इससे पहले भी द विशाल हिमाचल गुड्स ट्रांसपोर्ट सोसायटी के तमाम सदस्यों की मदद से गगरेट क्षेत्र की जनता द्वारा जनसहोयग से एकत्रित किया गया लंगर का सामान अयोध्या पहुंचाया गया और अब राशन से भरा दूसरा ट्रक अयोध्या जी के लिए रवाना किया गया है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार राजू, इंद्रजीत पिंकी, अजय शर्मा, मंगल सिंह, नितिन नंबरदार, अभिनव पुरी, संजीव संधू, रमेश हीर, विकास कालिया, गौरव जसवाल, हरदयाल सिंह, परमजीत सिंह व भाजपा नेता राजेश डोगरा सहित कई लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App