एक महीने में पूरा होगा सुरक्षा दीवार का काम

By: Feb 27th, 2024 12:10 am

न्यू बस स्टैंड के समीप क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत का काम जोरों पर, जल्द सुगम होगा सफर

नगर संवाददाता-चंबा
चंबा-पठानकोट एनएच के न्यू बस अड्डे के समीप क्षतिग्रस्त हिस्से पर सुरक्षा दीवार लगाकर आवाजाही को सुरक्षित करने का काम इन दिनों युद्धस्तर पर जारी है। इस क्षतिग्रस्त हिस्से में सुरक्षा दीवार लगाने का 75 फीसदी के करीब कार्य भी पूर्ण कर लिया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछली बरसात के दौरान न्यू बस अड्डे परिसर के समीप रावी नदी का जलस्तर बढऩे से एनएच का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। इस तंगहाल हिस्से से गुजरते वक्त दीवाली की रात स्कूटी के दुर्घटनाग्रस्त होने से दो नौजवान युवकों की मौत भी हो गई थी।

लोग काफी समय से एनएच प्रबंधन से इस क्षतिग्रस्त हिस्से पर सुरक्षा दीवार लगाकर आवाजाही को सुरक्षित बनाने की मांग कर रहे थे। एनएच प्रबंधन ने सदर विधायक के आदेशों पर सुरक्षा दीवार लगाने के लिए निविदाएं आमंत्रित कर ठेकेदार को काम अवार्ड कर दिया था। इसके बाद से ठेकेदार ने सुरक्षा दीवार का काम युद्धस्तर पर आरंभ कर रखा है। एनएच प्रबंधन की मानें तो एक महीने के भीतर सुरक्षा दीवार का काम मुकम्मल कर लिया जाएगा। उधर, लोगों ने एनएच के क्षतिग्रस्त हिस्से में नए सिरे से सुरक्षा दीवार का कार्य करवाने के लिए सदर विधायक नीरज नैयर व एनएच के अधिशाषी अभियंता का विशेष तौर से आभार प्रकट किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App