ऊना के सरकारी स्कूलों में आत्मनिर्भरता अभियान शुरू

By: Feb 4th, 2024 12:55 am

विद्यार्थियों को मिल रहा सही मार्गदर्शन, इंटर एक्टिव सेशन में चार घंटे के 100 बच्चों ने लिया भाग
दिव्य हिमाचल ब्यूरो-ऊना
ऊना जिले के सरकारी स्कूलों में चल रहे नए करियर काउंसलिंग अभियान का आयोजन और आत्म निर्भर भारत अभियान प्रिंसिपल और प्रवक्ताओं द्वारा हुआ है, जिसमें वे अपने स्कूलों के करियर काउंसलिंग सेलों को नए और सकारात्मक तरीकों से सक्रिय करने का संकल्प लेने में सफल रहे हैं। इस पहल में उन्होंने चंडीगढ़ स्थित शिक्षाविद डॉक्टर ओपी सिंह की टीम के साथ मिलकर एक साथी पूर्ण योजना बनाई है, जिससे विद्यार्थियों को सही मार्गदर्शन मिल सके। राकेश भाटिया प्रवक्ता बायोलॉजी सरकारी स्कूल ढलियारा जिला कांगड़ा ने भी
इस मुहिम में अपना सक्रिय योगदान दिया है।

उन्होंने सरकारी उत्कृष्ट विद्यालय अंब और ठठल में बच्चों के मार्गदर्शन के दौरान डॉक्टर सिंह की टीम के साथ मिलकर काम किया है। कैरियर काउंसलिंग सेल के इंचार्ज भोगल बनवारी, जो स्वयं फिजिक्स के लेक्चरर भी हैं, ने अम्ब स्कूल में प्रिंसिपल बनयाल के साथ मिलकर इस अद्वितीय पहल को साकारात्मकता से भरा है। इस उत्कृष्ट अभियान को समर्थन देने के साथ ही अन्य प्रवक्ता और प्रिंसिपल सरकारी स्कूल ठठलए, प्रवक्ता केमिस्ट्री नरेश शर्मा, इंग्लिश अजय, बायोलॉजी भारद्वाज भी इसमें योगदान करने के लिए उत्सुक हैं और आगे भविष्य में भी इसमें अपना सक्रिय हिस्सा बनाए रखने का आशीर्वाद दिया हैं। चार घंटे के इस इंटरएक्टिव सेशन में एक सौ दस प्लस टू में पढ़ रहे बच्चों से सीधे संपर्क किया और उनके भविष्य में कैरियर संबंधी प्रश्नों के जवाब भी दिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App