लाहुल में हिमपात से बिगड़े हालात

By: Feb 21st, 2024 12:16 am

केलांग। बर्फबारी के बीच लाहुल घाटी के कई हिस्सों में हिमखंड गिरने का क्रम शुरू हो गया है। सोमवार को उदयपुर और कुकुमसेरी के बीच टरनाला में भारी हिमखंड गिरने से बीआरओ का स्नो क्लीयरेंस का कार्य प्रभावित हुआ है। हिमखंड सोमवार को दोपहर करीब 1 बजे के आसपास गिरा। बीआरओ 94 आरसीसी के कमांडर मेजर विसाग ने बताया कि यह हिमखंड करीब 50 मीटर लंबा और 35 मीटर ऊंचा है। हिमखंड गिरने से बीआरओ का सडक़ बहाली के काम प्रभावित हुआ है।

बीआरओ ने हिमखंड के मलबे को हटाने के लिए डी-50 बुलडोजर तैनात किया है। मंगलवार को भी घाटी में रुक रुक का हिमपात का दौर जारी रहा। इधर, घाटी में सोमवार रात से बिजली गुल है। लोगों ने मोमबती के सहारे रात गुजारी। विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता प्रेम ने बताया कि अटल टनल के साउथ पोर्टल में खराबी आने के कारण बिजली बाधित हुई है। कर्मी बहाली के लिए डटे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App