24 घंटे में उपमंडल संगड़ाह में छह मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड

By: Feb 5th, 2024 12:11 am

एचआरटीसी के आधा दर्जन रूटों पर चलने वाली बसें गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रही

कार्यालय संवाददाता- नाहन
बीते 24 घंटे में जिला सिरमौर के उपमंडल संगड़ाह में छह मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड हुई है, जबकि जिला मुख्यालय नाहन में 4.6 एमएम, उपमंडल पांवटा साहिब में 1.2 एमएम वर्षा रिकार्ड हुई है। मौसम विभाग के दो दिनों के बारिश की संभावनाओं के बीच रविवार को भी जिला सिरमौर में हल्की से तेज बारिश रिकार्ड हुई। वहीं आगामी पांच फरवरी को भी जिला के ऊंचाई से लेकर मैदानी भागों में बारिश का दौर जारी रहेगा। इस बीच आंशिक तौर पर जनजीवन भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी के चलते प्रभावित हुआ है।

हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम नाहन डिपो की इस दौरान आधा दर्जन रूटों पर बस सेवा गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रही हैं। सडक़ों पर बर्फबारी के बीच तीखी फिसलन से हालात विपरीत बने हुए हैं। उधर, एचआरटीसी नाहन डिपो के सह-अड्डा प्रभारी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया कि निगम की नाहन-कुंहट, नाहन-कोरग-बढ़ोल बस सेवा उल्याणु से आगे नहीं जा पा रही है। जबकि उप-डिपो पांवटा साहिब के तहत पांवटा-हरिपुरधार-डिमाईना बस सेवा डाहर तक व पांवटा साहिब-गत्ताधार बस सेवा नैनीधार तक पहुंच पा रही है। इस बीच लोक निर्माण विभाग ने अधिकतर रूटों को बहाल कर दिया है।

बर्फबारी होने से पर्यटकों की आवाजाही शुरू
उधर, जिला सिरमौर के हिल स्टेशन हरिपुरधार, गत्ताधार इत्यादि क्षेत्र में बर्फबारी होने से वीक एंड पर एक बार फिर पर्यटकों की आवाजाही शुरू हो गई है। लंबे ड्राई स्पैल के बाद बर्फबारी का आनंद लेने के लिए रविवार को भी पर्यटकों ने बड़ी संख्या में सिरमौर के हिल स्टेशन की ओर रूख किया।

नाहन में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रिकार्ड
उधर, जिला में हो रही बारिश व बर्फबारी से किसानों व बागबानों के मुरझाए चेहरे भी खिल उठे हैं। बीते 24 घंटे में जिला मुख्यालय नाहन में न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जबकि उपमंडल पांवटा साहिब में न्यूनतम तापमान इस दौरान आठ डिग्री सेल्सियस रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App