सोलंगनाला की बर्फीली ढलानों पर 12 से होगी स्कीईंग

By: Feb 8th, 2024 12:16 am

निजी संवाददाता-मनाली
12 से 14 फरवरी तक सोलंगनाला में राज्य स्तरीय स्कीईंग एवं स्नो बोर्ड प्रतियोगिता होगी। विंटर गेम्स एसोसिएशन ने प्रतियोगिता की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन ने प्रदेश के सभी क्लबों को न्योता दे दिया है। सोलंगनाला की ढलानों में भारी बर्फबारी होने से स्कीइंग से जुड़े खिलाडिय़ों में भारी उत्साह है।

हिमपात के बाद अब हिमाचल में शीतकालीन खेलों का रास्ता साफ हो गया है। ढलानों में चार फीट से अधिक बर्फ जमा हो गई है। स्थानीय खिलाडिय़ों ने ढलानों का रुख कर लिया है। इस प्रतियोगिता के दौरान राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम का चयन किया जाएगा। हिमाचल प्रदेश विंटर गेम्स एसोसिएशन के अध्यक्ष लुदर चंद ठाकुर ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारियों जोरों पर चल रही हैं। स्की एंड स्नोबोर्ड इंडिया के तत्वावधान में हिमाचल प्रदेश खेल परिषदए हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ और अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण खेल संस्थान मनाली के सहयोग से यह आयोजन हो रहा है। इसकी तैयारियां शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App