जोत में बर्फबारी से फिसलन…ट्रैफिक बंद

By: Feb 21st, 2024 12:10 am

पर्यटक स्थल में हुआ आठ इंच ताजा हिमपात, बनीखेत की तरफ से भेजीं गाडिय़ां

दिव्य हिमाचल ब्यूरो-चंबा
पर्यटक स्थल जोत पर मंगलवार को आठ इंच के करीब ताजा बर्फबारी रिकार्ड हुई है। बर्फबारी के कारण जोत मार्ग पर फिसलन बढऩे के चलते वाहनों के पहिए एक बार फिर से थम गए हैं। जोत मार्ग से होकर गुजरने वाली निजी व सरकारी बसों को वाया बनीखेत भेजा जा रहा है। हिमपात के बीच जोत में हाड़ कंपा देने वाली ठंड के चलते कारोबारियों ने भी दुकानें बंद कर घर वापसी की राह पकड़ ली है। मंगलवार सवेरे जोत पर बर्फबारी का दौर आरंभ हो गया। देखते ही देखते जोत का पूरा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढक गया। जोत मार्ग पर बर्फबारी के बीच लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी के जरिए बर्फ हटाने का काम जारी रखा।

मंगलवार सवेरे जोत मार्ग से छोटे वाहनों की आवाजाही जारी रही, लेकिन दोपहर बाद बर्फबारी तेज होने के साथ ही फिसलन बढऩे के चलते एहतियात के तौर पर गाडिय़ों की आवाजाही भी रोक दी है। जोत पर बर्फबारी का दौर लगातार जारी है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों जोत पर डेढ से दो फुट बर्फ गिरने से मार्ग बंद रहा था। लोक निर्माण विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद जोत मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला था। मगर मंगलवार को दोबारा से बर्फबारी होने से लोक निर्माण विभाग की मेहनत पर पानी फिर गया है। उधर, लोक निर्माण विभाग चंबा मंडल के कनिष्ठ अभियंता भास्कर सहगल ने बताया कि जोत पर आठ इंच के करीब हिमपात हुआ है। उन्होंने बताया कि बर्फ हटाकर मार्ग को छोटे वाहनों के लिए खोल दिया गया था। मगर दोपहर बाद बर्फबारी तेज होने के चलते वाहनों को वाया जोत मार्ग से न होकर गुजरने की अपील की गई है। हिमपात के कारण मार्ग पर फिसलन बढऩे से आवाजाही रिस्की बनकर रह गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App