आनी में सरकार के खिलाफ नारे

By: Feb 17th, 2024 12:54 am

रैली निकाल दमनकारी नीतियों का विरोध, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
स्टाफ रिपोर्टर— आनी
केंद्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर भारत बंद का आनी में भी व्यापक असर दिखा। सीटू इकाई आनी ने आनी के नए बस अड्डे पर आंगनबाड़ी वर्कर्ज हेल्पर्र्ज यूनियन, मिड डे मील वर्कर तथा रेहड़ी फडी संचालकों के साथ मिलकर उनकी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और बाजार में रैली निकालकर सरकार की दमनकारी नीतियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस धरने को संबोधित करते हुए कामरेड नेता पदम प्रभाकर ने कहा कि अच्छे दिनों की बात करने वाला आज बड़े पूंजीपतियों की कठपुतली बन गया। पिछले 9 सालों से स्कीम वर्करों को न तो पैसा दिया और न ही आंगनबाड़ी व मिड-डे मील वर्करों की मांगों पर कोई ध्यान दिया जा रहा है। पदम प्रभाकर ने कहा कि मिड डे मील वर्करों को बाहर करना सरासर अन्याय है।

धरने के बाद ट्रेड यूनियन व सीटू कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस भारत बंद में सीटू संयोजक आनी पदम प्रभाकर, सहसंयोजक मिलाप, आंगनबाड़ी वर्कर्ज हेल्पर्र्ज यूनियन आनी की प्रधान निर्मला, उपप्रधान ऊमा, दुर्गा, अनीता मिड डे मील वर्कर यूनियन के प्रधान बीर सिंह, सचिव गोपाल बंटी, किसान सभा सचिव आनी गीताराम, रमेश दुग्ध उत्पादक संघ के प्रधान हरबिंदर शर्मा, सचिव विजय राजेंद्र, सेब उत्पादक संघ के सचिव हेमराज और रेहड़ी-फड़ी फल सब्जी विक्रेता यूनियन के प्रधान हीरा लाल पिंगला, उर्मिला, चित्रा, पवन, बुधराम सहित अन्य सैकड़ों मजदूरों ने भाग लिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App